Asia Cup Rising Stars 2025: INDIA A vs OMAN करो या मरो मैच आज, जानें कब और कहां देखें लाइव
Asia Cup Rising Stars 2025: एशिया कप राइजिंग स्टार्स 2025 में भारत A और ओमान के बीच आज सेमीफाइनल टिकट के लिए महत्वपूर्ण मुकाबला खेला जाएगा. पाकिस्तान पहले ही क्वालीफाई कर चुका है, ऐसे में विजेता टीम सीधे अंतिम-4 में पहुंचेगी. जानें मैच का समय, स्थान, टॉस और भारत में कहां देखें लाइव टेलीकास्ट व स्ट्रीमिंग.
Asia Cup Rising Stars 2025: एशिया कप राइजिंग स्टार्स 2025 में आज भारत ए और ओमान (India A vs Oman) के बीच ग्रुप बी का बेहद अहम मुकाबला खेला जाएगा. पाकिस्तान पहले ही इस ग्रुप से सेमीफाइनल में जगह बना चुका है. आज जो टीम जीतेगी, वह सीधे सेमीफाइनल में पहुंचेगी और हारने वाली टीम टूर्नामेंट से बाहर हो जाएगी. ऐसे में भारतीय फैन्स की निगाहें एक बार फिर 14 साल के विस्फोटक बल्लेबाज वैभव सूर्यवंशी (Vaibhav Suryavanshi) पर रहेंगी, जिनकी धमाकेदार बल्लेबाजी इस टूर्नामेंट की सबसे बड़ी चर्चा बन चुकी है. (When and Where to Watch INDIA A vs OMAN Match).
कब और कहां होगा India A vs Oman का मैच?
भारत ए और ओमान के बीच यह रोमांचक मुकाबला 18 नवंबर को दोहा (कतर) में खेला जाएगा. दोनों टीमोंं के बीच यह मैच रात आठ बजे (भारतीय समयानुसार) से शुरु होगा. उससे पहले शाम 7:30 बजे इस मुकाबले का टॉस होगा. टॉस के समय दोनों टीमों के कप्तान प्लेइंग-11 की घोषणा करेंगे. भारत के फैन्स बड़ी संख्या में इस मुकाबले को देखने के लिए बेताब हैं.
कैसे देखें India A vs Oman मैच?
भारत में इस मैच का लाइव प्रसारण सोनी स्पोर्ट्स नेटवर्क (Sony Sports Network) के चैनलों पर किया जाएगा. वहीं जो लोग ऑनलाइन मैच देखना चाहते हैं, वे इसे Sony Liv ऐप पर लाइव स्ट्रीम कर सकते हैं. फैंस इस मैच को मोबाइल, टैबलेट या स्मार्ट टीवी किसी भी डिवाइस पर आसानी से देख सकते है.
वैभव सूर्यवंशी पर फिर होंगी सबकी निगाहें
भारत ए के नन्हें लेकिन बेहद शानदार बल्लेबाज वैभव सूर्यवंशी ने इस टूर्नामेंट में धूम मचा दी है. उन्होंने यूएई के खिलाफ 144 रनों की ऐतिहासिक पारी खेली थी, जबकि पाकिस्तान के खिलाफ भी 28 गेंदों में 45 रन बनाकर टीम को मजबूत शुरुआत दिलाई थी. अब तक वैभव ने सिर्फ दो मैच खेलकर 94.50 के औसत से 189 रन बना लिए हैं. उनके बल्ले से 16 चौके और 18 छक्के निकल चुके हैं, जो उनकी विस्फोटक प्रतिभा को दिखाते हैं. आज ओमान के खिलाफ भी फैन्स को वैभव से बड़ी पारी की उम्मीद रहेगी, क्योंकि यही मैच भारत को सेमीफाइनल तक ले जाने का रास्ता तैयार करेगा.
प्रियांश आर्य से बड़ी पारी की जरूरत
भारत ए के दूसरे सलामी बल्लेबाज प्रियांश आर्य अपनी आक्रामक बल्लेबाजी के लिए जाने जाते हैं. हालांकि इस टूर्नामेंट के दोनों मैचों में वह 10 से ज्यादा रन नहीं बना पाए हैं. टीम को इस बड़े मुकाबले में उनसे बेहतर शुरुआत की जरूरत होगी. प्रियांश अपनी क्षमता के हिसाब से तेज रफ्तार से रन बना सकते हैं, इसलिए आज का मैच उनके लिए भी खुद को साबित करने का मौका होगा.
कप्तान जितेश शर्मा निभा सकते हैं अहम भूमिका
भारत ए के नंबर-3 बल्लेबाज नमन धीर लगातार रन बना रहे हैं. उन्होंने पिछले दो मैचों में 34 और 35 रन बनाए हैं. हालांकि टीम आज उनसे और बड़ी पारी की उम्मीद कर रही है ताकि मध्यक्रम मजबूत हो सके. कप्तान जितेश शर्मा टी20 फॉर्मेट में अपने बड़े शॉट्स के लिए मशहूर हैं. उन्होंने यूएई के खिलाफ 32 गेंदों पर 83 रन की धमाकेदार पारी खेली थी. हालांकि पाकिस्तान के सामने वह जल्दी आउट हो गए थे. आज जितेश के बल्ले से एक जिम्मेदार और तेज पारी की जरूरत होगी.
भारत के लिए जीत ही सेमीफाइनल का टिकट
भारत ए की टीम ने अब तक टूर्नामेंट में दो मैच खेले हैं एक में जीत और एक में हार. पाकिस्तान के खिलाफ मिली हार ने उनकी राह थोड़ी मुश्किल बना दी है. आज ओमान के खिलाफ भारत को हर हाल में जीत दर्ज करनी होगी. अगर टीम यह मैच हार जाती है तो फिर सेमीफाइनल की उम्मीदें खत्म हो जाएंगी. इसलिए यह मुकाबला करो या मरो जैसा बन गया है और पूरी टीम पर जिम्मेदारी होगी कि वे अपना सर्वश्रेष्ठ खेल दिखाएं.
ये भी पढ़ें-
