Asia Cup AFG vs SL: 6 गेंद पर 32 रन, मोहम्मद नबी ने श्रीलंकाई गेंदबाज की उड़ाई धज्जियां, Video

Asia Cup: अफगानिस्तान के पूर्व कप्तान मोहम्मद नबी ने श्रीलंका के खिलाफ बेहतरीन पारी खेली और 20 गेंद पर अर्धशतक जड़ दिया. वह अफगानिस्तान की ओर से सबसे तेज टी20 अर्धशतक बनाने वाले संयुक्त नंबर वन बल्लेबाज बन गए. इस क्रम में नबी ने श्रीलंकाई गेंदबाज दुनिथ वेल्लालेज की कुटाई कर दी और आखिरी ओवर में पांच छक्के जड़ दिया. वह युवराज सिंह के रिकॉर्ड की बराबरी करने से एक छक्के से चौक गए.

By AmleshNandan Sinha | September 18, 2025 11:20 PM

Asia Cup: अफगानिस्तान के पूर्व कप्तान मोहम्मद नबी ने गुरुवार को अबू धाबी के शेख जायेद स्टेडियम में श्रीलंका के खिलाफ करो या मरो वाले ग्रुप बी मुकाबले के आखिरी ओवर में लगातार पांच छक्के जड़कर एशिया कप 2025 में तहलका मचा दिया. 22 गेंदों में तीन चौकों और छह छक्कों की मदद से खेली गई उनकी 60 रनों की पारी की बदौलत अफगानिस्तान ने 18वें ओवर में सात विकेट पर 120 रन से आगे बढ़ते हुए अंत तक आठ विकेट पर 169 रन बना लिए. एक समय ऐसा लग रहा था कि अफगानिस्तान 120 का आंकड़ा भी नहीं छू पाएगा, लेकिन नबी के इरादे कुछ और ही थे. 19वें ओवर में तेज गेंदबाज दुष्मंथा चमीरा को तीन लगातार चौके जड़ने के बाद, उन्होंने आखिरी ओवर में बाएं हाथ के स्पिनर दुनिथ वेल्लालेज की धज्जियां उड़ाते हुए लगातार पांच छक्के जड़े.

आखिरी ओवर में 32 रन

इस आखिरी ओवर में अफगानिस्तान के खाते में 32 रन जुड़े और स्कोर अचानक से 169 पर पहुंच गया. सिर्फ 12 गेंदों में नबी ने अकेले दम पर मैच का रुख अफगानिस्तान की ओर मोड़ दिया. किसी स्पिनर द्वारा अंतिम ओवर फेंकना असामान्य है, लेकिन कप्तान चरिथ असलांका ने पहले ही अपने तेज गेंदबाजी विकल्पों को आजमा लिया था और स्पिन के बेहतरीन खिलाड़ी नबी ने मैच में इस मौके का पूरा फायदा उठाया, जिसमें दोनों टीमों के लिए सुपर 4 में जगह बनाना दांव पर लगा था. 20वें ओवर की पहली गेंद पर वेलालेज अपनी लेंथ से चूक गए और नबी को सीधे स्लॉट में गेंद दी, बल्लेबाज ने उसे लॉन्ग-ऑफ के ऊपर से छक्का जड़ दिया.

एक ओवर में लगातार 5 छक्के

अगली गेंद पर गेंदबाज ने अपनी गति कम की और नबी ने उसे डीप मिड-विकेट की बाउंड्री के ऊपर से क्लीयर कर दिया और दूसरा छक्का जड़ दिया. इसके बाद वेलालेज ने ओवर द विकेट गेंद फेंकी और 101.5 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से गेंद फेंकी, लेकिन ऑलराउंडर की प्रतिक्रिया वही रही – इस बार थोड़ी कम ऊंचाई वाला छक्का जड़ा गया. अगली गेंद पर नो-बॉल के बाद, जहां नबी चुप रहे, इस सीनियर खिलाड़ी ने अगली वैध गेंद पर लॉन्ग-ऑफ के ऊपर से छक्का लगाकर अपना अर्धशतक पूरा किया. अगली गेंद पर एक और छक्का लगने के बाद गेंदबाज और कप्तान के बीच थोड़ी देर बातचीत हुई.

युवराज सिंह की बराबरी नहीं कर पाए नबी

नबी अंततः युवराज सिंह के 2007 टी-20 विश्व कप में एक ओवर में लगातार छह छक्के लगाने के कारनामे की बराबरी करने से चूक गए, क्योंकि वह रन आउट होने से पहले केवल एक रन ही बना सके. इससे पहले, इस प्रारूप में लक्ष्य का पीछा करने में अच्छी टीम न होने के कारण, अफगानिस्तान ने श्रीलंका के खिलाफ टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया, लेकिन पावर प्ले के अंदर ही तीन विकेट गंवा दिए. नुवान तुषारा की गतिशील गेंदों के सामने बल्लेबाजो की एक न चली, जिन्होंने अंततः 18 रन देकर 4 विकेट लिए. दोनों में से जो भी टीम जीतेगी, वह सुपर चार के लिए क्वालीफाई कर जाएगी.

ये भी पढ़ें…

Asia Cup: अब एक और नीच हरकत की तैयारी में पाकिस्तान, ICC से करेगा सूर्या की शिकायत

IND A vs AUS A: ध्रुव जुरेल ने कंगारुओं की बजाई बैंड, नाबाद शतक जड़ दिया मुंहतोड़ जवाब

Asia Cup: UAE के खिलाफ जीत के बावजूद पाकिस्तान को फटकार, पूर्व दिग्गज ने लगाई क्लास