प्लीज इंडिया प्लीज ये कर दो, अपनी टीम की हार के बाद पाकिस्तानी फैन ने मांगी भीख, देखें Video

Asia Cup 2025 में भारत ने पाकिस्तान को 7 विकेट से हराया. हार से गुस्साए पाकिस्तानी फैंस सोशल मीडिया पर भिड़े, वहीं एक फैन का मजेदार वीडियो वायरल हुआ जिसमें उसने भारत से अगला मैच बायकॉट करने की अपील की.

एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) में भारत ने एक बार फिर पाकिस्तान को करारी शिकस्त दी है. दुबई में खेले गए इस हाई-वोल्टेज मुकाबले में सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) की कप्तानी में भारतीय टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए पाकिस्तान को सात विकेट से हराया. इस जीत के साथ ही भारत ने टूर्नामेंट में लगातार दूसरी जीत दर्ज की और सुपर-4 में अपनी जगह लगभग पक्की कर ली. वहीं पाकिस्तान की हार से उसके फैंस खासे निराश नजर आ रहे हैं. सोशल मीडिया पर एक मजाकिया वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें एक पाकिस्तानी फैन भारत से अपील करता दिख रहा है कि वह अगला मैच बायकॉट कर दे ताकि पाकिस्तान को अंक मिल सकें. इस वीडियो ने क्रिकेट प्रेमियों को गुदगुदा दिया है और मीम्स की बाढ़ आ गई है. (Pakistani Fan Viral Reaction After IND vs PAK Match).

पाकिस्तान की कमजोर बैटिंग

भारत ने टॉस हारने के बावजूद गेंदबाजी में शानदार शुरुआत की. भारतीय गेंदबाजों ने पाकिस्तान की बल्लेबाजी को पूरी तरह से ध्वस्त कर दिया और टीम को सिर्फ 127 रन ही बना सकी. हार्दिक पांड्या और जसप्रीत बुमराह ने शुरुआती झटके दिए, जबकि कुलदीप यादव और अक्षर पटेल ने बीच के ओवरों में विकेट लेकर और रन रोककर दबाव बनाया. पाकिस्तान की टीम कभी भी लय में नहीं आ पाई और एक-एक कर उसके बल्लेबाज पवेलियन लौटते गए. भारतीय टीम का आत्मविश्वास उनके अंदाज से झलक रहा था, और इसका नतीजा आसान लक्ष्य पीछा करते समय दिखा.

आत्मविश्वास से भरी बल्लेबाजी

सिर्फ 128 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम ने शुरुआत से ही आक्रामक अंदाज दिखाया. कप्तान सूर्यकुमार यादव ने बीच के ओवरों में शानदार शॉट्स लगाए और पारी को संभाला. शुभमन गिल और अभिषेक शर्मा ने पारी की शुरुआत की. इसके अलावा तिलक वर्मा ने भी जिम्मेदारी से बल्लेबाजी की. भारत ने 15.5 ओवर में ही तीन विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया. कप्तान सूर्या की रणनीति और उनकी कूल कप्तानी की सोशल मीडिया पर खूब तारीफ हो रही है. फैंस का मानना है कि उनकी लीडरशिप टीम इंडिया को नए मुकाम पर ले जा रही है.

वायरल वीडियो ने जीता फैंस का दिल

हार के बाद पाकिस्तान के फैंस बेहद निराश नजर आए, लेकिन इसी बीच सोशल मीडिया पर एक वीडियो छा गया. इसमें एक पाकिस्तानी फैन मजाकिया अंदाज में भारत से अपील करता दिखता है कि “प्लीज अगला मैच बायकॉट करो ताकि हमें दो अंक मिल जाएं.” उसके बगल में खड़े एक भारतीय फैन ने तुरंत कहा कि फाइनल में भी भारत ही मिलेगा. इस पर पाकिस्तानी फैन ने जवाब दिया कि “खुशी तो लेंगे न फाइनल में पहुंचने का.” यह वीडियो देखते ही देखते वायरल हो गया और हजारों मीम्स बन गए. दोनों देशों के फैंस इस मजाकिया अपील पर जमकर मजे ले रहे हैं.

सोशल मीडिया पर फैंस की प्रतिक्रियाएं

वीडियो वायरल होने के बाद सोशल मीडिया पर दोनों देशों के फैंस के बीच मजेदार बातचीत देखने को मिली. भारतीय फैंस ने चुटकी लेते हुए लिखा कि “फाइनल तक हम पहुंचाएंगे, चिंता मत करो.” वहीं पाकिस्तानी यूजर्स ने अपने खिलाड़ियों पर गुस्सा जताया और टीम की खराब तैयारी की पोल खोली. क्रिकेट प्रेमियों का कहना है कि यह वीडियो पाकिस्तान क्रिकेट की मौजूदा हालत को बयां करता है. हास्य और निराशा का यह संगम इंटरनेट पर चर्चा का विषय बन गया है.

आगे टूर्नामेंट का रोमांच

इस जीत के साथ भारत ने ग्रुप ए से सुपर-4 में अपनी जगह लगभग पक्की कर ली है. पाकिस्तान के लिए अब बाकी मुकाबले और भी अहम हो गए हैं. दिलचस्प बात यह है कि पिछले नौ टी20 मैचों में आठ बार वही टीम जीती है जिसने टारगेट का पीछा किया है. विशेषज्ञ मान रहे हैं कि भारत और पाकिस्तान की टीमें सुपर-4 में फिर से आमने-सामने आ सकती हैं. अगर दोनों फाइनल तक पहुंचते हैं तो यह खिताबी भिड़ंत क्रिकेट इतिहास के सबसे रोमांचक मुकाबलों में से एक होगी. मौजूदा हालात देखते हुए फैंस बेसब्री से अगले भारत-पाकिस्तान मैच का इंतजार कर रहे हैं.

ये भी पढ़ें-

मोहम्मद सिराज को मिला ICC का बड़ा अवार्ड, इंग्लैंड में दमदार प्रदर्शन के दम पर जीता खिताब

IND vs PAK एशिया कप मैच के बाद पोस्ट मैच प्रेजेंटेशन में नहीं शामिल हुए सलमान अली आगा, हैंडशेक विवाद से मचा बवाल

IND vs PAK मैच के बाद उठा हैंडशेक विवाद, क्या हैं ICC और ACC के नियम? जानिए भारत को सजा मिलेगी या नहीं

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरी

लेखक के बारे में

By Aditya Kumar Varshney

आदित्य वार्ष्णेय एक अनुभवी खेल पत्रकार हैं, जो वर्तमान में कंटेंट राइटर के रूप में प्रभात खबर के साथ जुड़े हुए हैं. वह पिछले 5 सालों से पत्रकारिता में सक्रिय हैं और स्पोर्ट्स बीट में गहरी पकड़ रखते हैं. आपका मुख्य लेखन क्षेत्र क्रिकेट, फुटबॉल और हॉकी है, जहां वह मैच रिपोर्ट, विश्लेषणात्मक लेख, फीचर स्टोरी और एक्सप्लेनर आधारित कंटेंट तैयार करते हैं. आपने मुख्य रूप से डिजिटल न्यूज और फीचर स्टोरीज पर केंद्रित रहा है, जिसमें खेल घटनाओं की गहराई से व्याख्या और तथ्यात्मक प्रस्तुति शामिल है. आपने प्रभात खबर से पहले भारत समाचार में असिस्टेंट प्रोड्यूसर (आउटपुट विभाग) के रूप में काम किया है, वहीं स्टार स्पोर्ट्स में असिस्टेंट प्रोड्यूसर (क्रिकेट, हिंदी फीड) के तौर पर भी अपनी सेवाएं दी हैं. इससे उन्हें ब्रॉडकास्ट और डिजिटल दोनों प्लेटफॉर्म का मजबूत अनुभव मिला है.

संबंधित खबरें >

यह भी पढ़ें >