सुपर-4 में पाकिस्तान के खिलाफ टीम इंडिया में होगा बदलाव, प्लेइंग XI में इन दो मैच विनर की वापसी पक्की

Asia Cup 2025 IND vs PAK India Probable Playing XI: पाकिस्तान के खिलाफ दुबई में खेले जाने वाले हाई-वोल्टेज क्लैश में टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन में बदलाव किए जा सकते हैं. भारत ने पिछला मैच ओमान के खिलाफ खेला था, जहां उसे अपना बेंच स्ट्रेंथ चेक करने का मौका मिला. वहीं ओमान के खिलाफ टीम इंडिया अबू धाबी में उतरी थी, जो सीम फ्रेंडली मानी जाती है, जबकि दुबई स्पिन के लिए सहायक है. ऐसे में भारतीय टीम में दो बदलाव होना पक्का माना जा रहा है.

By Anant Narayan Shukla | September 21, 2025 2:12 PM

Asia Cup 2025 IND vs PAK India Probable Playing XI: एशिया कप 2025 में अब तक अपराजेय रही भारतीय टीम रविवार को सुपर-4 मुकाबले में पाकिस्तान से भिड़ेगी. दुबई में खेले जाने वाले इस हाई-वोल्टेज क्लैश में टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन में बदलाव किए जा सकते हैं. भारत ने पिछला मैच ओमान के खिलाफ खेला था, जहां उसे अपना बेंच स्ट्रेंथ चेक करने का मौका मिला. वहीं ओमान के खिलाफ टीम इंडिया अबू धाबी में उतरी थी, जो सीम फ्रेंडली मानी जाती है, जबकि दुबई स्पिन के लिए सहायक है. ऐसे में भारतीय टीम में दो बदलाव होना पक्का माना जा रहा है. वहीं टीम इंडिया को अक्षर पटेल के चोटिल होने के बाद इस एरिया में परेशानी भी हो सकती है, अगर वे फिट न हुए तो.  

पाकिस्तान के खिलाफ स्टार तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह के प्लेइंग XI में लौटने की पूरी उम्मीद है. इसका सीधा मतलब है कि बाएं हाथ के पेसर अर्शदीप सिंह को फिर से बेंच पर बैठना पड़ सकता है. वहीं स्पिन फ्रेंडली पिच पर हर्षित राणा भी टीम से बाहर जाएंगे, उनकी जगह वरुण चक्रवर्ती के भी टीम में लौटने की पूरी उम्मीद है. अर्शदीप सिंह ने शनिवार को इतिहास रचते हुए टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सबसे तेज 100 विकेट पूरे किए. ओमान के खिलाफ भी उन्होंने जोरदार वापसी की थी. लेकिन बुमराह की वापसी और पिच की धीमी प्रकृति को देखते हुए भारत तीन स्पिनरों और गहरी बल्लेबाजी के साथ उतरना चाहेगा. ऐसे में अर्शदीप को एक बार फिर बाहर रहना पड़ सकता है.

अक्षर की जगह किसे मिलेगा मौका?

भारतीय टीम प्रबंधन की रणनीति साफ है बुमराह के साथ हार्दिक और दुबे मिलकर पेस अटैक को संभालेंगे, जबकि कुलदीप, चक्रवर्ती और अक्षर तीन स्पिन विकल्प देंगे. हालांकि अक्षर पटेल को लेकर भारत की चिंता सामने जरूर है. वे अब तक निचले क्रम में स्पिन ऑलराउंडर के रूप में शानदार विकल्प बनकर उभरे हैं. ओमान के खिलाफ उन्होंने बैटिंग के दौरान जरूरी 26 रनों का योगदान दिया था. हालांकि उन्होंने केवल 1 ही ओवर डाला और सिर में चोट लगने के कारण मैदान से बाहर चले गए. ऐसे में अगर वे मैदान पर नहीं उतरते हैं, तो उनकी जगह किसी गेंदबाज (अर्शदीप या हर्षित राणा) को मौका मिल सकता है. 

बल्लेबाजी लाइन-अप में बदलाव की संभावना नहीं

कप्तान सूर्यकुमार यादव और कोच गौतम गंभीर बल्लेबाजी क्रम से छेड़छाड़ करने के मूड में नहीं हैं. फिलहाल टीम की बैटिंग लाइन काफी संतुलित है और अक्षर पटेल तक मजबूत गहराई देती है. यही वजह है कि टीम मैनेजमेंट मौजूदा कॉम्बिनेशन पर भरोसा दिखाएगा. रिंकू सिंह को शायद ही मौका मिले, जब तिलक ने अब तक प्रभाव छोड़ा है. शिवम दुबे और हार्दिक ऑलराउंडर के रूप में टीम को मजबूती दे रहे हैं. 

संभावित भारतीय प्लेइंग XI बनाम पाकिस्तान

अभिषेक शर्मा और शुभमन गिल (ओपनर), सूर्यकुमार यादव (कप्तान), तिलक वर्मा (बल्लेबाज), संजू सैमसन (विकेटकीपर बल्लेबाज), शिवम दुबे, हार्दिक पंड्या और अक्षर पटेल (ऑलराउंडर), वरुण चक्रवर्ती (स्पिनर), कुलदीप यादव (स्पिनर), जसप्रीत बुमराह (तेज गेंदबाज)

बेंच पर: अर्शदीप सिंह, जितेश शर्मा, हर्षित राणा, रिंकू सिंह

ये भी पढ़ें:-

हसरंगा ने ‘घंटी जश्न’ मनाया तो भड़क गए सैफ हसन, BAN vs SL मैच में हुए बवाल का वीडियो वायरल 

शुभमन गिल को कैसे आउट करना है? IND vs PAK सुपर 4 मैच से पहले शाहीन को मिली अकरम की सलाह

सुपर 4 में फिर पीटेगा, भारत के सामने बेदम है पाकिस्तान, पूर्व पाक क्रिकेटर का कबूलनामा, इसको बताया सबसे बड़ा कारण