Ashes: सिडनी में टेविस हेड का तूफान, ऑस्ट्रेलिया मजबूत स्थिति में, तीसरे दिन लंच तक स्कोर 281/3

Ashes: एशेज सीरीज में ट्रेविस हेड का शानदार फॉर्म सिडनी टेस्ट में भी जारी है. पहली पारी में उन्होंने तेज शतक लगाकर कई रिकॉर्ड अपने नाम किए. यह उनका सीरीज में तीसरा शतक है. खबर लिखे जाने तक ऑस्ट्रेलिया मजबूत स्थिति में है और हेड बड़ी पारी खेल रहे हैं.

By Aditya Kumar Varshney | January 6, 2026 7:34 AM

एशेज सीरीज (Ashes Series) में ऑस्ट्रेलिया के बाएं हाथ के बल्लेबाज ट्रेविस हेड (Travis Head) का बल्ला लगातार आग उगल रहा है. सिडनी टेस्ट की पहली पारी में भी उनका शानदार फॉर्म देखने को मिला, जहां उन्होंने तेज तर्रार अंदाज में शतक जड़ दिया. मौजूदा एशेज सीरीज में यह उनका तीसरा शतक है, जो उनकी निरंतरता और आत्मविश्वास को दिखाता है. हेड ने इस पारी के जरिए न सिर्फ टीम को मजबूत स्थिति में पहुंचाया, बल्कि कई बड़े रिकॉर्ड भी अपने नाम किए. ऑस्ट्रेलियाई सरजमीं पर उनका यह प्रदर्शन उन्हें मौजूदा दौर के सबसे भरोसेमंद टेस्ट बल्लेबाजों में शामिल करता है.

खबर लिखे जाने तक सिडनी टेस्ट मैच में तीसरे दिन का खेल जारी है. लंच ब्रेक तक ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 281 रन तीन विकेट के नुकसान पर है.

सिडनी टेस्ट मैच का हाल 

एशेज सीरीज के आखिरी टेस्ट मैच यानी सिडनी में चल रहे टेस्ट मैच की बात करें तो इस वक्त मैच ऑस्ट्रेलिया की पकड़ में है. तीसरे दिन के लंच ब्रेक तक ऑस्ट्रेलिया टीम का स्कोर 281 रन तीन विकेट के नुकसान पर है. क्रीज पर टेविस हेड और स्टीव स्मिथ मौजूद हैं. खबर लिखे जाने तक दोनों के बीच अबतक चौथे विकेट के लिए 47 रन की साझेदारी हो चुकी है. हेड 1622 रन पर बल्लेबाजी कर रहे हैं तो वहीं स्मिथ 39 गेंदों में 16 रन बनाकर उनका साथ दे रहे हैं.

सिडनी टेस्ट में दिखा ट्रेविस हेड का आक्रामक अंदाज

सिडनी क्रिकेट ग्राउंड पर खेले जा रहे टेस्ट मैच की पहली पारी में ट्रेविस हेड ने इंग्लैंड के गेंदबाजों पर शुरुआत से ही दबाव बना दिया. उन्होंने 105 गेंदों पर अपना शतक पूरा किया, जिसमें 17 शानदार चौके शामिल रहे. यह शतक इसलिए भी खास रहा क्योंकि यह सिडनी में उनके टेस्ट करियर का पहला शतक था. हेड की बल्लेबाजी में आत्मविश्वास और आक्रामकता साफ नजर आई. उन्होंने खराब गेंदों को सजा दी और अच्छे गेंदों पर धैर्य दिखाया.

मौजूदा एशेज सीरीज में तीसरा शतक

ट्रेविस हेड इस एशेज सीरीज में पहले ही पर्थ और मेलबर्न में शतक जमा चुके थे. सिडनी में शतक लगाकर उन्होंने सीरीज में अपना तीसरा शतक पूरा किया. लगातार तीन अलग अलग मैदानों पर शतक लगाना किसी भी बल्लेबाज के लिए बड़ी उपलब्धि मानी जाती है. हेड का यह प्रदर्शन दिखाता है कि वह अलग अलग परिस्थितियों में खुद को ढालने में पूरी तरह सक्षम हैं. इंग्लैंड के खिलाफ इस सीरीज में वह ऑस्ट्रेलिया की बल्लेबाजी की रीढ़ बनकर उभरे हैं.

एशेज इतिहास में बढ़ाई अपनी खास पहचान

सिडनी टेस्ट में लगाया गया यह शतक ट्रेविस हेड के टेस्ट करियर का 12वां शतक रहा. एशेज इतिहास में यह उनका पांचवां शतक है. इसके साथ ही उन्होंने जस्टिन लैंगर, मैथ्यू हेडन और एलेस्टेयर कुक जैसे दिग्गजों की बराबरी कर ली है. इतना ही नहीं एशेज में उनके शतकों की संख्या केविन पीटरसन, ग्राहम गूच और इयान चैपल जैसे महान बल्लेबाजों से भी ज्यादा हो गई है. यह आंकड़ा हेड की एशेज में अहमियत को साफ तौर पर दिखाता है.

ऑस्ट्रेलिया के सभी मैदानों पर शतक

ट्रेविस हेड अब उन चुनिंदा बल्लेबाजों में शामिल हो गए हैं जिन्होंने ऑस्ट्रेलिया में खेले गए सभी टेस्ट वेन्यू पर शतक लगाया है. उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के कुल सात अलग अलग मैदानों पर टेस्ट शतक जमाए हैं. सबसे ज्यादा चार शतक उनके नाम एडिलेड में हैं. इसके अलावा गाबा में उन्होंने दो शतक लगाए हैं. पर्थ, मेलबर्न, सिडनी, होबार्ट और कैनबरा में उनके बल्ले से एक-एक शतक निकला है. उनसे पहले यह कारनामा स्टीव वॉ, जस्टिन लैंगर, मैथ्यू हेडन और डेविड वॉर्नर ही कर पाए थे.

शतक को 150 प्लस स्कोर में बदला

ट्रेविस हेड ने सिडनी में सिर्फ शतक लगाकर ही संतोष नहीं किया, बल्कि उसे बड़े स्कोर में भी तब्दील किया. उन्होंने अपने टेस्ट करियर का सातवां 150 प्लस स्कोर पूरा किया. खबर लिखे जाने तक हेड ने 160 गेंदों में 162 रन बना लिए हैं. उनकी इस पारी ने ऑस्ट्रेलिया को मैच में मजबूत बढ़त दिलाने में अहम भूमिका निभाई.

ये भी पढ़ें-

Ashes: ऑस्ट्रेलिया के नाम रहा दूसरा दिन, हेड शतक के करीब, स्कोर 166/2

Ashes: अश्विन को पछाड़कर स्टार्क बने नंबर 1 गेंदबाज, ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ फ्लॉप रहे बेन स्टोक्स