Ashes 2023: बेटी के साथ प्रेस कॉन्फ्रेंस में पहुंचे उस्मान ख्वाजा, क्यूट वीडियो जमकर हो रहा वायरल

एशेज टेस्ट के दूसरे दिन का खेल खत्म होने के बाद ख्वाजा प्रेस कॉन्फ्रेंस के लिए पहुंचे. इस प्रेस कॉन्फ्रेंस में वह अपनी बेटी के साथ पहुंची थे. अब सोशल मीडिया पर ख्वाजा के इस प्रेस कॉन्फ्रेंस का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है.

By Saurav kumar | June 18, 2023 1:08 PM

ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज उस्मान ख्वाजा ने इंग्लैंड के खिलाफ एशेज सीरीज के पहले टेस्ट में शानदार शतक जड़ा. उन्होंने मैच के दूसरे दिन शनिवार को पहली पारी में शतक जड़कर ख्वाजा ने कई उपलब्धि हासिल की. ऑस्ट्रेलिया के लिए ओपनिंग करने आए ख्वाजा ने एक छोर को मजबूती से पकड़े रखा. ख्वाजा ने इंग्लैंड के खिलाफ शानदार शतकीय पारी खेली वह अभी भी इस मुकाबले में नाबाद हैं. वहीं दूसरे दिन के खेल खत्म होने के बाद ख्वाजा प्रेस कॉन्फ्रेंस के लिए पहुंचे. इस प्रेस कॉन्फ्रेंस में वह अपनी बेटी के साथ पहुंची थे. अब सोशल मीडिया पर ख्वाजा के इस प्रेस कॉन्फ्रेंस का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है.

बेटी के साथ प्रेस कॉन्फ्रेंस में पहुंचे उस्मान ख्वाजा

एशेज सीरीज के पहले टेस्ट की पहली पारी में ऑस्ट्रेलिया के लिए नाबाद शतक जड़ने वाले उस्मान ख्वाजा प्रेस कॉन्फ्रेंस में अपनी बेटी के साथ पहुंचे. ख्वाजा और उनकी बेटी का क्यूट वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. सलामी बल्लेबाज उस्मान ख्वाजा ने कहा, ‘यह मुझसे दूर नहीं रहना चाहती थी.’ इस बीच आयशा को अपनी छोटी बहन आयला के बारे में पूछते हुए सुना जा सकता है, जिसका जन्म मई 2022 में हुआ था. आयशा ने कहा, ‘डैडी, बेबी आयला यहां नहीं है’. बेटी के प्यारे से सवाल पर ख्वाजा ने ने कहा कि हाँ, वह यहां नहीं है, बेबी आयला यहां नहीं है, वह माँ के साथ है, हम जल्द ही वापस जाएंगे, ठीक है? दो मिनट.’

रोमांचक हुआ पहला टेस्ट

एशेज टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला रोमांचक मोड़ पर आ गया है. इंग्लैंड की 393 रन की पहली पारी के जवाब में ऑस्ट्रेलियाई टीम ने दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक 5 विकेट के नुकसान पर 311 रन बना लिए हैं. ऑस्ट्रेलिया के लिए अच्छी बात यह है कि टीम के सलामी बल्लेबाज उस्मान ख्वाजा 126 रनों पर अब भी नाबाद हैं. वहीं उनका साथ एलेक्स कैरी 52 रन बनाकर दे रहे हैं. कैरी और ख्वाजा की जोड़ी ऑस्ट्रेलियाई टीम के लिए अभी काफी महत्वपूर्ण रहेगी. ऑस्ट्रेलिया को अगर यह मुकाबला अपने नाम करना है तो मैच के तीसरे दिन कंगारू टीम को इंग्लैंड के खिलाफ बड़ी लीड लेनी होगी.