Ashes 2023: दूसरे टेस्ट पर भी ऑस्ट्रेलिया ने किया कब्जा, स्टोक्स की शतकीय पारी पर फिरा पानी

लॉर्ड्स में खेले गए एशेज (Ashes 2023) के दूसरे टेस्ट पर भी ऑस्ट्रेलियाई टीम ने अपना कब्जा जमा लिया है. इस जीत के साथ ही कंगारू टीम ने इस सीरीज पर 2-0 की बढ़त बना ली है.

By Saurav kumar | July 2, 2023 8:41 PM

लॉर्ड्स में खेले गए एशेज (Ashes 2023) के दूसरे टेस्ट पर भी ऑस्ट्रेलियाई टीम ने अपना कब्जा जमा लिया है. ऑस्ट्रेलिया ने दूसरे टेस्ट को 43 रनों से अपने नाम किया. दूसरी इनिंग में 370 रनों का पीछा करने उतरी इंग्लैंड की टीम 327 रन ही बना सकी और यह मुकाबला 43 रनों से हार गई. इंग्लैंड के लिए दूसरी इनिंग में कप्तान बेन स्टोक्स ने शानदार 155 रनों की पारी खेली. स्टोक्स जब तक क्रीज पर बने रहे तब तक इंग्लैंड के लिए यह जीत आसान लग रही थी हालांकि उनके आउट होने के बाद इंग्लैंड की पारी बिखर गई और कंगारूओं ने इस मुकाबले पर अपना कब्जा जमा लिया. ऑस्ट्रेलिया ने इस जीत के साथ एशेज में 2-0 की बढ़त बना ली है.

स्टोक्स की पारी पर फिरा पानी

लॉर्ड्स में खेले गए दूसरे टेस्ट की दूसरी पारी में इंग्लैंड टीम के कप्तान बेन स्टोक्स ने कमाल की पारी खेलते हुए 155 रन बनाए. स्टोक्स ने अपनी पारी में 214 गेंदों का सामना किया. इस दौरान उन्होंने 9 चौके और 9 छक्के लगाए. स्टोक्स ने मुकाबले को लगभग इंग्लैंड की ओर मोड़ दिया था. जब तक वह क्रीज पर बने हुए थे इंग्लैंड की जीत की राह आसान नजर आ रही थी. हालांकि जैसे ही 155 के स्कोर पर स्टोक्स का विकेट ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज जोश हेजलवुड ने झटका वैसे ही इंग्लैंड की जीत की उम्मीद भी खत्म हो गई. बेन स्टोक्स के बाद इंग्लैंड के अंतिम 3 विकेट 26 रन के भीतर गिर गए और टीम 327 रनों के स्कोर पर आलआउट हो गई.

स्मिथ ने जड़ा शानदार शतक

इस मुकाबले की पहली पारी में ऑस्ट्रेलियाई टीम के दिग्गज बल्लेबाज स्टीव स्मिथ ने कमाल की बैटिंग करते हुए शानदार शतक जड़ा था. उन्होंने पहली पारी में शानदार 110 रनों की पारी खेली थी. अपनी पारी में स्मिथ ने 15 चौके जड़े थे. स्मिथ के अलावा गेंदबाजी में ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क ने दोनों पारियों को मिलाकर शानदार 6 विकेट झटके.

Also Read: World cup 2023: ‘भारत पाकिस्तान महामुकाबले से बेहतर तो..’ सौरव गांगुली ने हाईवोल्टेज मुकाबले पर दिया बड़ा बयान

Next Article

Exit mobile version