क्या 2027 वर्ल्ड कप में नहीं खेलेंगे रोहित-कोहली? चीफ सेलेक्टर अजीत आगरकर ने राज से उठाया पर्दा

Ajit Agarkar Big Revelation on Ro-Ko: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे और टी20 टीम का ऐलान हो गया है. इसके साथ ही चीफ सेलेक्टर अजीत आगरकर ने रोहित शर्मा और विराट कोहली के 2027 वर्ल्ड कप में खेलने को लेकर बड़ा बयान दिया.

By Aditya Kumar Varshney | October 5, 2025 7:06 AM

Ajit Agarkar Big Revelation on Ro-Ko: भारत और ऑस्ट्रेलिया (India vs Australia) के बीच होने वाली वनडे और टी20 सीरीज के लिए टीम इंडिया का ऐलान हो गया है. इस बार सेलेक्टर्स ने बड़ा फैसला लेते हुए रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की जगह शुभमन गिल (Shubman Gill) को वनडे टीम का कप्तान बना दिया है. टेस्ट क्रिकेट से रोहित शर्मा के संन्यास के बाद गिल को पहले ही टेस्ट टीम की कमान सौंपी जा चुकी थी, वहीं अब वनडे फॉर्मेट में भी उन्हें कप्तानी देकर बीसीसीआई (BCCI) ने भविष्य की दिशा साफ कर दी है. इसी के साथ अब रोहित शर्मा और विराट कोहली (Virat Kohli) के 2027 वनडे वर्ल्ड कप खेलने को लेकर चर्चाएं तेज हो गई हैं. इसी पर चीफ सेलेक्टर अजीत आगरकर ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान बड़ी बात बोल दी है.

रोहित-विराट टीम में शामिल

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज में रोहित शर्मा और विराट कोहली को टीम में शामिल किया गया है. हालांकि कप्तानी का जिम्मा शुभमन गिल को सौंपा गया है. यह फैसला इसलिए भी अहम है क्योंकि रोहित शर्मा अभी भी टीम का हिस्सा हैं, लेकिन उनके रहते हुए कप्तानी गिल को देना आने वाले वर्षों की रणनीति को दर्शाता है.

आगरकर का बड़ा बयान

टीम चयन के ऐलान के बाद चीफ सेलेक्टर अजीत आगरकर से प्रेस कॉन्फ्रेंस में जब रोहित और विराट के 2027 वनडे वर्ल्ड कप में खेलने को लेकर सवाल किया गया तो उन्होंने साफ कहा कि रोहित और विराट दोनों ही इस समय इस बारे में कोई बात नहीं करना चाहते. इससे संकेत मिलता है कि दोनों दिग्गजों ने अभी वनडे फॉर्मेट से संन्यास को लेकर कोई फैसला नहीं लिया है और उनका पूरा ध्यान फिलहाल ऑस्ट्रेलिया दौरे और आगामी सीरीज पर है.

टी20 और टेस्ट से ले चुके संन्यास

विराट कोहली और रोहित शर्मा ने जून 2024 में टी20 वर्ल्ड कप जीतने के तुरंत बाद इस फॉर्मेट से संन्यास की घोषणा कर दी थी. इसके बाद टीम इंडिया के इंग्लैंड दौरे से पहले 7 मई को रोहित शर्मा ने टेस्ट क्रिकेट से रिटायरमेंट ले लिया. वहीं 12 मई को विराट कोहली ने भी टेस्ट फॉर्मेट को अलविदा कह दिया. अब दोनों दिग्गज केवल वनडे क्रिकेट खेल रहे हैं और यही कारण है कि उनके 2027 वर्ल्ड कप तक खेलने पर चर्चाएं हो रही हैं.

BCCI की रणनीति 

BCCI ने शुभमन गिल पर भरोसा जताकर साफ कर दिया है कि टीम का फोकस भविष्य पर है. गिल को कप्तानी देकर बोर्ड यह सुनिश्चित करना चाहता है कि 2027 वर्ल्ड कप तक एक मजबूत और स्थिर नेतृत्व तैयार हो सके. हालांकि रोहित शर्मा और विराट कोहली जैसे अनुभवी खिलाड़ियों की मौजूदगी टीम के लिए बड़े टूर्नामेंट में बैलेंस और अनुभव का काम करेगी. ऐसे में आने वाले सालों में यह देखना दिलचस्प होगा कि क्या ये दोनों दिग्गज 2027 तक भारत की जर्सी में वनडे मैदान पर उतरेंगे या नहीं.

ये भी पढ़ें-

मां ने गिरवी रखी सोने की चेन, बचपन में हुई प्लास्टिक सर्जरी, इस भारतीय क्रिकेटर का संघर्ष कर देगा भावुक

IND vs AUS: रोहित शर्मा से कप्तानी छिनी, ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए टीम इंडिया का ऐलान, गिल को मिली बड़ी जिम्मेदारी

IND vs WI, 1st Test: अहमदाबाद टेस्ट में भारत की एकतरफा जीत, वेस्टइंडीज को पारी और 140 रन से हराया