दो टेस्ट में तीन दिनों के अंदर ऑस्ट्रेलिया की हार के बाद ICC ने जारी की दिल्ली, नागपुर की पिचों की रेटिंग

Border Gavaskar Trophy: भारत के खिलाफ दो टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया की करारी हार के बाद आईसीसी ने दिल्ली और नागपुर पिचों की रेटिंग जारी की है. हालांकि इसकी आधिकारिक घोषणा नहीं की गयी है. ऑस्ट्रेलियाई मीडिया में यह खबरें चल रही हैं कि आईसीसी ने दोनों पिचों को औसत रेटिंग दी है.

By AmleshNandan Sinha | February 23, 2023 11:29 PM

बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के पहले दो टेस्ट में भारत के खिलाफ ऑस्ट्रेलिया की लगातार हार के बाद ICC ने कथित तौर पर नागपुर और दिल्ली की पिचों पर एक रेटिंग पारित की है. ऑस्ट्रेलियाई मीडिया द एज और सिडनी मॉर्निंग हेराल्ड की रिपोर्ट के अनुसार, आईसीसी और मैच रेफरी ने दोनों पिचों को ‘औसत’ रेटिंग दी है. हालांकि अभी आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है. रिपोर्ट में कहा गया है कि नागपुर की पिच को आईसीसी और उसके मैच रेफरी, जिम्बाब्वे के एंडी पाइक्रॉफ्ट से ‘औसत’ रेटिंग दी है.

रोहित शर्मा ने बनाये थे 120 रन

इसी प्रकार दिल्ली में खेले गये दूसरे टेस्ट के लिए भी यहां की अरुण जेटली स्टेडियम की पिच को भी औसत करार दिया गया है. जिसमें भारत ने तीसरे ही दिन ऑस्ट्रेलिया को हरा दिया था. पिच पर बहस सीरीज से पहले ही शुरू हो गयी थी. नागपुर टेस्ट में जहां भारतीय स्पिनरों का बोलबाला था, वहीं बल्लेबाजी में रोहित शर्मा ने 120 रन बनाकर यह साबित कर दिया कि यहां बल्लेबाजी भी की जा सकती है. इसके बाद रवींद्र जडेजा और अक्षर पटेल के अर्धशतक से भारत ने एक ही पारी में 400 रन बनाये.

Also Read: KL Rahul के बचाव में उतरे टीम इंडिया के सलामी बल्लेबाज गौतम गंभीर, रोहित शर्मा को लेकर कह दी बड़ी बात
नागपुर टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया की करारी हार

ऑस्ट्रेलिया नागपुर टेस्ट में दोनों पारियों में इस स्कोर तक नहीं पहुंच पाया और पारी और 132 रनों से हार गया. इसी प्रकार नागपुर टेस्ट में पहली पारी में भारत एक रन से पिछड़ा जरूर था, लेकिन दूसरी पारी में ऑस्ट्रेलिया के करीब पांच बल्लेबाज स्वीप शॉट खेलते हुए आउट हुए और भारत ने आसानी से वह मुकाबला भी जीत लिया. दिल्ली टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया ने एक ही सत्र में अपने 9 विकेट गंवाये थे.

सीरीज बराबर करना चाहेगा ऑस्ट्रेलिया

यह भी नहीं भूलना चाहिए कि ऑस्ट्रेलिया के दो स्पिनरों ने पांच विकेट लिये. दिल्ली में, नवोदित टॉड मर्फी ने पहली पारी में 7/124 का दावा किया. जबकि नाथन लियोन ने पहली पारी में भारत के पांच विकेट झटके थे. भारत ने लगातार तीसरी श्रृंखला के लिए बॉर्डर-गावस्कर को आधिकारिक तौर पर बरकरार रखा है. अब ऑस्ट्रेलिया पर वापसी करने और श्रृंखला को बराबर करने का दबाव होगा. हालांकि यह आसान नहीं होगा. जोश हेजलवुड और डेविड वॉर्नर पहले ही श्रृंखला से बाहर हो चुके हैं.

Next Article

Exit mobile version