VIDEO: क्रिकेट इतिहास की सबसे महंगी आखिरी गेंद? एक गेंद पर लुटाए 18 रन, इस बॉलर के नाम जुड़ा शर्मनाक रिकॉर्ड

TNPL 2023 में खेल रहे एक गेंदबाज के नाम क्रिकेट इतिहास का सबसे शर्मनाक रिकॉर्ड दर्ज हो गया. इस गेंदबाज ने आखिरी गेंद में 6 या 7 नहीं, बल्कि पूरे 18 रन लुटाए. जानिए कौन है ये गेंदबाज और कैसे पारी की आखिरी गेंद में इतने रन दिए.

By Sanjeet Kumar | June 14, 2023 9:58 AM

Abhishek Tanwar Most Expensive Last Ball TNPL 2023: क्रिकेट अनिश्चितताओं का खेल है, यहां कब क्या हो जाए कोई कह नहीं सकता. कभी कभी तो कुछ ऐसी घटना होती है, जिसकी कल्पना करना भी मुश्किल है. तमिलनाडु प्रीमियर लीग (TNPL) में कुछ ऐसा ही देखने को मिला. टीएनपीएल 2023 के दूसरे ही मैच में एक ऐसा रिकॉर्ड बन गया जिसे दशकों तक याद रखा जाएगा. सालेम स्पार्टन्स और चेपॉक सुपर गिलीज के बीच खेले गए मैच में एक गेंद में 6 या 7 नहीं बल्कि पूरे 18 रन बने. स्पार्टन के कप्तान अभिषेक तंवर ने 20वें ओवर की आखिरी गेंद पर 18 रन लुटा दिए. इसके साथ ही क्रिकेट इतिहास का यह दूसरा सबसे महंगा आखिरी गेंद बन गया.

अभिषेक तंवर ने आखिरी गेंद पर लुटाए 18 रन

इस मुकाबले में सालेम स्पार्टन्स की टीम पहले गेंदबाजी कर रही थी. चेपॉक सुपर गिलीज ने 19 ओवरों में 5 विकेट के नुकसान पर 191 रन बना लिए थे. इसके बाद स्पार्टन्स के कप्तान अभिषेक तंवर पारी का आखिरी ओवर फेंकने आए. अभिषेक ने 20वें ओवर की शुरुआत तो काफी सधी हुई की थी, लेकिन आखिरी गेंद पर मामला बिगड़ गया. अभिषेक ने ओवर के पहले 5 गेंदों पर सिर्फ 8 रन ही दिए थे. छठी गेंद पर उनके सामने स्ट्राइक पर संजय यादव थे. अभिषेक ने संजय को एक शानदार यॉर्कर किया जिससे वह क्लीन बोल्ड हो गए लेकिन असली खेल तो इसके बाद शुरू हुआ. दअरसल, जिस गेंद पर अभिषेक ने संजय को क्लीन बोल्ड किया वह नो बॉल हो गई. इसके बाद तो फिर मानों बल्लेबाज ने गिन-गिन कर गेंदबाज से बदला लिया.


3 नो बॉल और एक वाइड

नो बॉल के बाद जब अभिषेक ने संजय को फ्री हिट के लिए गेंद डाली लेकिन फ्री हिट भी नो बॉल हो गई जिसपर कोई और रन नहीं आया. फिर अभिषेक ने अगली गेंद भी नो बॉल फेंकी, जिसपर छक्का लगा और कुल 7 रन आए. इसके बाद फिर अभिषेक ने गेंद डाली जो कि वह भी नो बॉल हो गई लेकिन इस गेंद पर संजय ने 2 रन दौड़ ले लिए. फिर उसके बाद अभिषेक ने वाइड गेंद फेंक दी. आखिर में जब उन्होंने लीगल गेंद फेंकी तो उसपर भी छक्का आया. इस तरह अभिषेक ने एक गेंद को फेंकने के लिए 5 बार गेंद को फेंका. इसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है.

अभिषेक ने अपने नाम दर्ज किया शर्मनाक रिकॉर्ड

पारी की आखिरी गेंद पर 18 रन लुटाने वाले सालेम स्पार्टन्स टीम के कप्तान अभिषेक तंवर के नाम पर भी शर्मनाक रिकॉर्ड दर्ज हो गया है. अब अभिषेक भारत की तरफ से सिर्फ एक गेंद पर सर्वाधिक रन देने वाले खिलाड़ी बन गए हैं. वहीं वर्ल्ड क्रिकेट में यह रिकॉर्ड अभी क्लिंट मैकॉय के नाम है. जिन्होंने साल 2012-13 के बिग बैश लीग सीजन में एक मैच के दौरान 1 गेंद पर 20 दिए थे.

Also Read: बृजभूषण शरण सिंह के परिवार का कोई भी सदस्य नहीं लड़ेगा WFI चुनाव, 6 जुलाई को मिलेगा नया अध्यक्ष