यह समझना मुश्किल है… आकाश चोपड़ा ने तीन बड़े विदेशी खिलाड़ियों के अनसोल्ड होने पर दिया बड़ा बयान

Aakash Chopra on IPL 2026 Auction: आईपीएल 2026 नीलामी में कई चौंकाने वाले फैसले देखने को मिले. पूर्व भारतीय क्रिकेटर आकाश चोपडा ने माइकल ब्रेसवेल जेमी स्मिथ और जॉनी बेयरस्टो के अनसोल्ड रहने पर सवाल उठाए. उनका मानना है कि इन अनुभवी और उपयोगी टी20 खिलाड़ियों को नजरअंदाज करना समझ से बाहर है.

By Aditya Kumar Varshney | December 18, 2025 5:43 PM

Aakash Chopra on IPL 2026 Auction: आईपीएल 2026 (IPL 2026) की नीलामी में जहां एक ओर रिकॉर्ड टूटे और युवा घरेलू खिलाड़ियों पर जमकर पैसा बरसा. वहीं दूसरी ओर कुछ बड़े और काबिल विदेशी नामों का अनसोल्ड रह जाना सबको हैरान कर गया. पूर्व भारतीय क्रिकेटर आकाश चोपडा (Aakash Chopra) ने इसी मुद्दे पर खुलकर अपनी राय रखी. उन्होंने न्यूजीलैंड के माइकल ब्रेसवेल (Michael Bracewell) और इंग्लैंड के विकेटकीपर बल्लेबाज जेमी स्मिथ (Jamie Smith) और जॉनी बेयरस्टो (Jonny Bairstow) को नजरअंदाज किए जाने पर हैरानी जताई. आकाश के मुताबिक इन खिलाड़ियों की काबिलियत और टी20 रिकॉर्ड को देखते हुए उनका अनसोल्ड रहना समझ से बाहर है. उन्होंने इसे नीलामी की सबसे बड़ी पहेलियों में से एक बताया.

माइकल ब्रेसवेल को क्यों किया नजरअंदाज?

आकाश चोपडा ने सबसे पहले माइकल ब्रेसवेल का जिक्र किया. उन्होंने कहा कि यह समझना मुश्किल है कि आईपीएल टीमें ब्रेसवेल को इतना कम क्यों आंकती हैं. ब्रेसवेल एक ऐसे ऑलराउंडर हैं जो बल्लेबाजी और गेंदबाजी दोनों में मैच जिताने की क्षमता रखते हैं. आकाश ने भारत के खिलाफ हैदराबाद में खेली गई उनकी यादगार पारी का भी जिक्र किया. उनका मानना था कि कई टीमों को ऑफ स्पिन ऑलराउंडर की जरूरत थी. खासकर चेन्नई सुपर किंग्स और लखनऊ सुपर जायंट्स जैसी टीमों के लिए ब्रेसवेल उपयोगी साबित हो सकते थे. इसके बावजूद किसी भी टीम ने उनमें दिलचस्पी नहीं दिखाई जो बेहद चौंकाने वाला रहा.

ब्रेसवेल का टी20 रिकॉर्ड क्या कहता है?

आंकड़ों पर नजर डालें तो माइकल ब्रेसवेल का टी20 करियर मजबूत रहा है. उन्होंने न्यूजीलैंड के लिए 47 टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में 434 रन बनाए हैं. उनका स्ट्राइक रेट करीब 134 का है और उन्होंने 35 विकेट भी झटके हैं. कुल टी20 करियर में उन्होंने 200 से ज्यादा मैच खेले हैं जिसमें 3000 से अधिक रन और लगभग 100 विकेट शामिल हैं. एक ऐसा खिलाड़ी जो बल्ले और गेंद दोनों से योगदान दे सकता है उसका आईपीएल में खरीदार न मिलना कई सवाल खड़े करता है.

जेमी स्मिथ के अनसोल्ड रहने पर भी हैरानी

आकाश चोपडा ने इंग्लैंड के जेमी स्मिथ को लेकर भी कड़ी प्रतिक्रिया दी. उन्होंने कहा कि जेमी का तीन बार नीलामी सूची में आना और हर बार अनसोल्ड रह जाना उनकी समझ से बाहर है. जेमी एक ऐसे विकेटकीपर बल्लेबाज हैं जो ऊपर और नीचे दोनों क्रम में बल्लेबाजी कर सकते हैं. आकाश ने उन्हें गन प्लेयर बताया. उनका मानना है कि टी20 क्रिकेट में इस तरह की बहुमुखी प्रतिभा की हमेशा मांग रहती है. इसके बावजूद किसी टीम ने उन पर बोली नहीं लगाई.

जेमी स्मिथ के आंकड़े भी मजबूत

जेमी स्मिथ ने इंग्लैंड के लिए सीमित टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेले हैं लेकिन उनका स्ट्राइक रेट काफी प्रभावशाली रहा है. घरेलू और फ्रेंचाइजी टी20 क्रिकेट में उन्होंने 90 से ज्यादा मैचों में 1600 से अधिक रन बनाए हैं. उनका स्ट्राइक रेट 140 से ऊपर का है. ऐसे में आकाश चोपडा का कहना है कि सिर्फ अंतरराष्ट्रीय अनुभव की कमी के आधार पर किसी खिलाड़ी को नजरअंदाज करना सही नहीं लगता.

जॉनी बेयरस्टो पर भी लॉजिक फेल

आकाश चोपडा ने जॉनी बेयरस्टो के अनसोल्ड रहने को भी नीलामी का बड़ा झटका बताया. उन्होंने कहा कि जब टिम साइफर्ट फिन एलन रचिन रवींद्र बेन डकेट और क्विंटन डिकॉक जैसे खिलाड़ी बिक सकते हैं तो बेयरस्टो को क्यों नहीं. पिछले सीजन में मुंबई इंडियंस के लिए चोट के विकल्प के तौर पर खेलने के बावजूद बेयरस्टो ने अच्छा प्रदर्शन किया था. वह पूरे सीजन के लिए उपलब्ध भी थे. बेयरस्टो का टी20 रिकॉर्ड शानदार है और वह इंग्लैंड की टी20 टीम का अहम हिस्सा रहे हैं. इसके बावजूद टीमों का उनसे दूरी बनाना आकाश के मुताबिक पूरी तरह से समझ से परे है.

ये भी पढ़ें-

IPL 2026: CSK से बड़ी चुक हो गई… रवि अश्विन ने ऑक्शन में कैमरून ग्रीन की बोली पर कही बड़ी बात

उनका एक्शन अलग है… रोबिन उथप्पा ने जसप्रीत बुमराह की गेंदबाजी को लेकर दिया बड़ा बयान