ये क्या हो रहा है? मोहम्मद सिराज का सेलेक्शन नहीं होने पर भड़के आकाश चोपड़ा, देखें Video
Aakash Chopra Lashed out at Selectors: पूर्व क्रिकेटर आकाश चोपड़ा ने सेलेक्टर्स पर कई सवाल खड़े कर दिए हैं. उन्होंने साउथ अफ्रीका के खिलाफ टी20 सीरीज में सिराज का चयन नहीं होने पर सवाल उठाए हैं. आकाश ने बड़ा बयान देते हुए कहा ये कब हुआ कि वह सिर्फ टेस्ट के गेंदबाज बन गए.
Aakash Chopra Lashed out at Selectors: भारत और साउथ अफ्रीका (IND vs SA) के बीच तीन मैच की वनडे सीरीज जारी है. इसी बीच टीम इंडिया ने टी20 सीरीज के लिए भी स्क्वाड का ऐलान कर दिया है. लेकिन इस टीम में फिर एक बार मोहम्मद सिराज (Mohammed Siraj) को जगह नहीं मिली है. सिराज को चांस नहीं मिलने पर पूर्व क्रिकेटर और कमेंटेटर आकाश चोपड़ा (Aakash Chopra) ने बड़ा बयान दे दिया है. आकाश ने सेलेक्टर्स के उपर भी सवाल खड़ा कर दिया है. सोशल मीडिया पर अपने चैनल पर शेयर किए इस वीडियो में उन्होंने कई सवाल उठाए हैं. आइए जानते है क्या कहा आकाश चोपड़ा ने.
सिराज के चयन पर बोले आकाश चोपड़ा
टीम इंडिया के स्टार गेंदबाज मोहम्मद सिराज का साउथ अफ्रीका के खिलाफ पहले वनडे और फिर अब टी20 टीम में चयन नहीं होने से पूर्व क्रिकेटर आकाश चोपड़ा काफी नाराज नजर आए. उन्होंने सोशल मीडिया पर एक वीडियो जारी कर इस मुद्दे पर कई तीखे सवाल कर दिए हैं. उन्होंने अप्रत्यक्ष रुप से सेलेक्टर्स के सेलेक्शन पर सवाल खड़े कर दिए हैं. पूर्व क्रिकेटर ने अपने वीडियो में कहा कि ये मोहम्मद सिराज के साथ क्या हो रहा है आपको समझ आ रहा है… मतलब मेरी तो समझ में नहीं आ रहा है. मुझे ये भी समज नहीं आ रहा है कि ये कब हुआ की वह एक फॉर्मेंट के प्लेयर बन गए? क्योंकि जब वह टेस्ट क्रिकेट खेलते हैं तो हम उनकी काफी तारीफ करते हैं. हम गुणगान करते हैं कि वाह क्या जज्बा है, क्या जोश है. ही इस एक विकेट टेकर. इसके बाद चोपड़ा आगे कहते हैं कि वनडे क्रिकेट से कैसे गायब हो गए. इस समय वह घरेलू क्रिकेट खेल रहे हैं लेकिन वनडे सीरीज का हिस्सा नहीं हैं. सभी को तब भी दुख हुआ था जब उनका नाम चैंपियंस ट्रॉफी की लिस्ट में नहीं था. क्योंकि उससे पिछले दो साल में वह भारत के लिए वनडे में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज थे. लेकिन अचानक उनका नाम नहीं था और अब भी नहीं है.
हर्षित और प्रसिद्ध पर भी बोले आकाश चोपड़ा
इस वीडियो में आकाश चोपड़ा ने तेज गेंदबाज हर्षित राणा और प्रसिद्ध कृष्णा के खेलने को लेकर भी बात कही है. चोपड़ा अपनी वीडियो में कहते हैं इस बीच हर्षित राणा खेल चुके हैं, प्रसिद्ध कृष्णा खेल चुके हैं लेकिन सिराज नहीं है. चलिए वनडे छोड़िए टी20 टीम में भी नहीं हैं. आगे उन्होंने कहा कि मोहम्मद सिराज ODI में नही हैं टी20 ये गायब हो चुके हैं पर ये कब हुआ? आई डोंट नो… मतलब मिजां मैजिक ऑल फॉर्मेट से सिर्फ एक फॉर्मेंट का गेंदबाज बन गया.
आकाश चोपड़ा की यह वीडियो अप्रत्यक्ष रुप से सेलेक्टर्स के चयन पर बड़ा सवाल थी. उन्होंने ये सवाल कर दिया है कि आखिर मोहम्मद सिराज को क्यों टीम में जगह नहीं दी जा रही है.
टी20 टीम में हार्दिक की वापसी
9 दिसंबर से भारत और साउथ अफ्रीका के बीच टी20 सीरीज का आगाज होगा. इसके लिए टीम इंडिया ने अपने स्क्वाड की घोषणा कर दी है. इस बार टीम में चोट से उभरकर आए हार्दिक पांड्या की वापसी हुई हैं. वहीं टीम में टी20 टीम के उप कप्तान शुभमन गिल का भी नाम है. गिल अगर अपनी गर्दन की चोट से उभर जाते हैं और मेडिकल टेस्ट पास कर लेते हैं तो वह टीम के साथ जुड़ जाएंगे और टी20 सीरीज का हिस्सा रहेंगे. इसके साथ ही टी20 में भारत की ओर से सूर्यकुमार यादव कप्तानी करते हुए नजर आएंगे.
टी20 सीरीज के लिए भारत का स्क्वाड:- सूर्यकुमार यादव (कप्तान), शुभमन गिल (उपकप्तान), अभिषेक शर्मा, तिलक वर्मा, हार्दिक पांड्या, शिवम दुबे, अक्षर पटेल, जितेश शर्मा (विकेट कीपर), संजू सैमसन (विकेट कीपर), जसप्रीत बुमराह, वरुण चक्रवर्ती, अर्शदीप सिंह, कुलदीप यादव, हर्षित राणा, वॉशिंगटन सुंदर.
