उमरान मलिक जैसा खिलाड़ी हर बार नहीं मिलता, टीम इंडिया के पूर्व दिग्गज ने की इस तेज गेंदबाज की तारीफ

टीम इंडिया के पूर्व दिग्गज ऑलराउंडर ने उमरान मलिक की जमकर तारीफ की है. उन्होंने कहा कि ऐसे खिलाड़ी बार-बार नहीं मिलते. टीम इंडिया को उनका खयाल रखना चाहिए. इरफान पठान ने आगे कहा कि आप किसी को तेज गेंदबाजी करना नहीं सीखा सकते, आप केवल उसे निखार सकते हैं.

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 20, 2022 5:21 PM

दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टी-20 सीरीज में प्लेइंग इलेवन में मौका नहीं मिलने के बाद भी तेज गेंदबाज उमरान मलिक की चर्चा होती रही. क्रिकेट प्रशंसक उन्हें आईपीएल 2022 में उनके प्रभावशाली प्रदर्शन के बाद भारत के लिए डेब्यू करते हुए देखना चाहते हैं. साथ ही कई दिग्गजों और विशेषज्ञों ने भी उन्हें भारत की टी-20 विश्व कप टीम में शामिल करने का समर्थन किया है. हालांकि, भारत ने पूरी सीरीज में अपने प्लेइंग इलेवन में कोई बदलाव नहीं किया.

दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ सीरीज में उमरान को नहीं मिला मौका

इस सीरीज में बेंच पर बैठे रहने के बावजूद भारत के पूर्व ऑलराउंडर इरफान पठान ने उमरान मलिक के विश्व कप टीम में चयन का मुद्दा उठाया है. भारत की टी-20 विश्व कप टीम में उमरान के चयन की संभावनाओं पर स्टार स्पोर्ट्स से बात करते हुए, इरफान ने कहा कि वह अभी तक नहीं खेला है, उसने अभी भी अपनी शुरुआत नहीं की है. पहले उसे पदार्पण करने दें. देखें कि जब वह पदार्पण करता है तो वह कैसे जाता है. लेकिन अगर वह पदार्पण करता है और भगवान न करे अगर यह अच्छा नहीं होता है, तो उसे एक तरफ मत छोड़ो.

Also Read: उमरान मलिक को नहीं मिलेगी भारत की टी-20 वर्ल्ड कप टीम में जगह, पूर्व कोच रवि शास्त्री ने बतायी वजह
भारत के पास कभी भी इतनी तेज गति से गेंदबाजी करने वाला नहीं था

पठान ने कहा कि हमारे पास कभी ऐसा गेंदबाज नहीं था जो 150 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से गेंदबाजी करता हो. अब हमें वह मिल गया है, इसलिए उसे लंबी दौड़ के लिए सावधानी से रखना होगा. आपको देखना होगा कि उसकी लंबी उम्र क्या है, उसकी फिटनेस उसे कितने आगे तक ले जाने वाली है. महान ऑलराउंडर ने युवा खिलाड़ी की अनूठी विशेषता उनकी गति के लिए प्रशंसा की और चयनकर्ताओं और टीम प्रबंधन से उनके साथ बने रहने और उन्हें आगे ले जाने का आग्रह किया.

उमरान की गति के कायल हैं इरफान पठान

इरफान ने आगे कहा कि एक चीज उनके पास एक तेज गति है, जो या तो आपके पास है, या आपके पास नहीं है. आप किसी को भी तेज गेंदबाजी करना नहीं सिखा सकते, चाहे वह इरफान पठान हो या दुनिया का सबसे अच्छा मेंटर या कोच, आप केवल उसे बेहतर बना सकते हैं. आप फाइन-ट्यूनिंग कर सकते हैं. हमने वह किया है. भारतीय टीम इसे और बेहतर बनायेगी. लेकिन अगर बात टीम की है, तो उसे पदार्पण करने के लिए कहें. अगर वह अच्छा करता है, तो उसे आगे ले जाएं, और अगर वह अच्छा नहीं करता है, तो उसके साथ बने रहिए क्योंकि आपको ऐसा गेंदबाज हर बार नहीं मिलता है.

Also Read: वकार यूनिस से तुलना पर भड़के उमरान मलिक, कहा- ये भारतीय स्टार गेंदबाज हैं मेरे आइडल

Prabhat Khabar App: देश-दुनिया, टेक-ऑटो, बॉलीवुड, बिजनेस, क्रिकेट की ताजा खबरें पढ़ें यहां. हर दिन की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड कीजिए
प्रभात खबर ऐप.

FOLLOW US ON SOCIAL MEDIA
Facebook
Twitter
Instagram
YOUTUBE

Next Article

Exit mobile version