IPL : रोहित शर्मा की समझदार पारी की बदौलत मुंबई ने बेंगलुरु को 5 विकेट से हराया

मुंबई : कप्‍तान रोहित शर्मा की समझारी भरी पारी की बदौलत मुंबई इंडियंस ने सनराइजर्स हैदराबाद को 5 विकेट से हरा दिया है. इससे पूर्व पिछले दो मैचों में 100 रन तक पहुंचने में भी नाकाम रही रायल चैलेंजर्स बेंगलुरु की टीम ने आज यहां कुछ सुधरा प्रदर्शन करके मुंबई इंडियन्स के खिलाफ आईपीएल मैच […]

By Prabhat Khabar Print Desk | May 1, 2017 6:35 PM

मुंबई : कप्‍तान रोहित शर्मा की समझारी भरी पारी की बदौलत मुंबई इंडियंस ने सनराइजर्स हैदराबाद को 5 विकेट से हरा दिया है. इससे पूर्व पिछले दो मैचों में 100 रन तक पहुंचने में भी नाकाम रही रायल चैलेंजर्स बेंगलुरु की टीम ने आज यहां कुछ सुधरा प्रदर्शन करके मुंबई इंडियन्स के खिलाफ आईपीएल मैच में आठ विकेट पर 162 रन बनाये. आरसीबी का कोई भी बल्लेबाज बड़ी पारी नहीं खेल पाया लेकिन एबी डिविलियर्स (27 गेंदों पर 43), पवन नेगी (23 गेंदों पर 35) और केदार जाधव (22 गेंदों पर 28) के योगदान से टीम 150 रन का आंकड़ा पार करने में सफल रही.

मुंबई की तरफ से मिशेल मैकलेनगन ने 34 रन देकर तीन और कृणाल पंड्या ने 34 रन देकर दो विकेट लिये. प्लेआफ की दौड़ से बाहर हो चुकी आरसीबी की टीम ने पहले बल्लेबाजी का फैसला करने के बाद सकारात्मक शुरुआत की लेकिन उसकी सलामी जोड़ी फिर से बड़ी साझेदारी निभाने में नाकाम रही. कप्तान विराट कोहली (20) और मनदीप सिंह (17) ने पहले विकेट के लिये 31 रन जोड़े लेकिन ये दोनों नौ रन के अंदर पवेलियन लौट गये.

मनदीप ने चोटिल हरभजन सिंह की जगह शामिल किये गये लेग स्पिनर कर्ण शर्मा की गेंद पर स्लाग स्वीप करने के प्रयास में मिडविकेट कैच दिया जबकि कोहली ने मैकलेनगन की गेंद फ्लिक करने करके शार्ट मिडविकेट पर खड़े रोहित शर्मा को कैच का अभ्यास कराया. कोहली ने अपनी पारी में दो छक्के लगाये.

डिविलियर्स ने मैकलेनगन के इसी ओवर में चौका और छक्का जड़कर शुरुआत की और फिर कृणाल पंड्या को यही सबक सिखाया. उन्होंने ट्रेविस हेड (10) के साथ तीसरे विकेट के लिये 45 रन की साझेदारी करके टीम को शुरुआती झटकों से उबारने की कोशिश की लेकिन ये दोनों भी 12 गेंद के अंदर आउट हो गये.

हेड ने कृणाल की गेंद पर डीप मिडकिकेट पर आसान कैच थमाया जबकि इसी गेंदबाज के अगले ओवर की पहली गेंद पर छक्का जड़ने के बाद डिविलियर्स ने अगली गेंद को यही सबक सिखाने की कोशिश की लेकिन वह उनके बल्ले का बाहरी किनारा लेकर हवा में लहरा गयी. इस तरह से कृणाल फिर से डिविलियर्स के खिलाफ सफल रहे जिन्होंने अपनी पारी में तीन चौके और इतने ही छक्के लगाये.

आरसीबी के फिर से दो नये बल्लेबाज क्रीज पर थे और जसप्रीत बुमराह ने इसका फायदा उठाकर अगले ओवर में शेन वाटसन (तीन) की गिल्लियां बिखेर दी. डिविलियर्स के जाने के बाद ही रन गति धीमी पड़ गयी थी और बीच में 25 गेंद तक कोई बाउंड्री नहीं लगी. जाधव ने बुमराह पर चौका जड़कर चुप्पी तोड़ी लेकिन वह नेगी थे जिन्होंने स्कोर को तेज गति से आगे बढाया.

लसित मलिंगा के पहले तीन ओवर किफायती रहे थे लेकिन नेगी ने उनके आखिर में एक्स्ट्रा कवर और लांग आफ पर छक्के जड़कर इस श्रीलंकाई का विश्लेषण बिगाड़ दिया. नेगी ने बुमराह पर भी लांग आन पर खूबसूरत छक्का लगाया. मैकलेनगन के पारी के आखिरी ओवर की अंतिम तीन गेंदों पर विकेट निकले. नेगी और जाधव ने लंबे शाट खेलने के प्रयास में कैच थमाये जबकि एस अरविंद रन आउट हुए.

Next Article

Exit mobile version