आईपीएल के कार्यक्रम में बदलाव, दिल्ली, मुंबई और पुणे के मैच प्रभावित

नयी दिल्ली : दिल्ली में होने वाले दिल्ली नगर निगम (एमसीडी) के चुनावों को देखते हुए इंडियन प्रीमियर लीग के 22 अप्रैल के कार्यक्रम में मामूली बदलाव किया गया है. चुनाव के कारण दिल्ली डेयरडेविल्स, मुंबई इंडियन्स और राइजिंग पुणे सुपरजाइंट्स के घरेलू मैचों में मामूली बदलाव हुआ है. मौजूदा कार्यक्रम के अनुसार अप्रैल 22 […]

By Prabhat Khabar Print Desk | March 20, 2017 2:01 PM

नयी दिल्ली : दिल्ली में होने वाले दिल्ली नगर निगम (एमसीडी) के चुनावों को देखते हुए इंडियन प्रीमियर लीग के 22 अप्रैल के कार्यक्रम में मामूली बदलाव किया गया है. चुनाव के कारण दिल्ली डेयरडेविल्स, मुंबई इंडियन्स और राइजिंग पुणे सुपरजाइंट्स के घरेलू मैचों में मामूली बदलाव हुआ है.

मौजूदा कार्यक्रम के अनुसार अप्रैल 22 को दो मैच होने थे. शाम चार बजे से दिल्ली डेयरडेविल्स और मुंबई इंडियन्स को दिल्ली में खेलना था जबकि पुणे की टीम को पुणे में रात आठ बजे से सनराइजर्स हैदराबाद का सामना करना था.

संशोधित कार्यक्रम के अनुसार दिल्ली अब छह मई को मुंबई इंडियन्स की मेजबानी करेगा और 22 अप्रैल को रात आठ बजे मुंबई में खेलेगा. पुणे की टीम इसकी दिन सनराइजर्स से खेलेगी लेकिन यह मैच शाम चार बजे से होगा. आईपीएल का आयोजन पांच अप्रैल से 21 मई तक किया जाएगा.

Next Article

Exit mobile version