विजय हजारे ट्रॉफी: शतक जमा कर हारी बाजी अपने नाम की धौनी ने
कोलकाता : भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धौनी ने अपनी धमाकेदार शतकीय पारी की बदौलत हारी बाजी अपने नाम करते हुए झारखंड को विजय हजारे ट्रॉफी में पहली जीत दिलायी. इडेन गार्डेंस में खेले गये एक दिवसीय मैच में झारखंड ने छत्तीसगढ़ को 78 रनों से हराया. टॉस हारकर पहले बैटिंग करने […]
कोलकाता : भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धौनी ने अपनी धमाकेदार शतकीय पारी की बदौलत हारी बाजी अपने नाम करते हुए झारखंड को विजय हजारे ट्रॉफी में पहली जीत दिलायी. इडेन गार्डेंस में खेले गये एक दिवसीय मैच में झारखंड ने छत्तीसगढ़ को 78 रनों से हराया. टॉस हारकर पहले बैटिंग करने उतरी झारखंड की टीम ने लगातार विकेट खोये. टीम का स्कोर जब 14 ओवरों में 43 रनों पर चार विकेट था तब धौनी बैटिंग करने उतरे. हालांकि 43 रनों पर ही चौथा और फिर 57 रन पर झारखंड का छठा विकेट गिर गया. इसके बाद शाहबाज नदीम को लेकर धौनी ने 151 रनों की शाझेदारी निभाई. धौनी ने केवल 107 गेंदों में 129 रन बनाये. इसमें 10 चौके और छह गगनचुंबी छक्के शामिल थे. धौनी ने हाफ सेंचुरी और सेंचुरी, दोनों ही छक्के लगाकर पूरे किये. हाफ सेंचुरी से सेंचुरी बनाने में धौनी ने महज 23 गेंदों का सहारा लिया.
शाहबाज नदीम ने 53 रन बनाये. एस गुप्ता के एक ओवर में तो धौनी ने दो छक्के और दो चौके की सहायता से 23 रन बनाये. निर्धारित 50 ओवरों में नौ विकेट के नुकसान पर झारखंड ने 243 रन बनाये. जीत के लिए 244 रनों का पीछा करने उतरी छत्तीसगढ़ की समूची टीम 38.4 ओवरों में 165 रनों पर आल आउट हो गयी. वरुण ऐरन और शाहबाज नदीम ने 3-3 विकेट लिये. जबकि विकास सिंह और राहुल शुक्ला को 1-1 विकेट मिला. छत्तीसगढ़ के कप्तान मोहम्मद कैफ और शुभम अग्रवाल रन आउट हुए. छत्तीसगढ़ के लिए सर्वाधिक 24 रन अभुदय कांत सिंह ने बनाये.
धौनी की पारी देखने के लिए रविवार को इडेन में करीब एक हजार दर्शको की भीड़ जमा हो गयी थी. धौनी ने उन्हें निराश नहीं किया और अपने चिरपरिचित अंदाज में पहले पारी को संवारा और फिर आखिरी ओवरों में धुंआधार शॉट खेले. यह धौनी का ही जलवा था कि मैच खत्म होने के करीब डेढ़ घंटे बाद भी दर्शकों की भारी भीड़ इडेन के सामने धौनी की एक झलक पाने के लिए खड़ी थी.
कल्याणी में कैब अकादमी में ही रुके धौनी
कोलकाता: रांची से रेल यात्रा करके सभी को हैरान करने वाले भारत के सबसे सफल कप्तान महेंद्र सिंह धौनी विजय हजारे ट्रॉफी ग्रुप डी मैचों के लिए कल्याणी में बंगाल क्रिकेट अकादमी में ही रुकेंगे. झारखंड टीम के मैनेजर पीएन सिंह ने कहा कि पहले हम यहां होटल में ठहरना चाहते थे, लेकिन अब हम सोमवार की शाम को रवाना होंगे और मैच के बाद कोलकाता वापस लौटेंगे. बंगाल क्रिकेट संघ के अधिकारियों ने कहा कि वह अपनी तरफ से धौनी की सुरक्षा में कोई कसर नहीं छोड़ेंगे और साथ ही उनके परिसर में काफी सुविधाएं हैं. कैब के अधिकारी ने कोलकाता से 50 किमी दूर स्थित कल्याणी में अपने परिसर के बारे में कहा कि उसमें 30 सुसज्जित कमरे हैं और वहां चार सितारा होटल से कम सुविधाएं नहीं हैं. झारखंड को कल्याणी में 28 फरवरी को सेना और छह मार्च को जम्मू एवं कश्मीर से मैच खेलने हैं.
