स्मिथ ने कहा, भारतीय टीम के खिलाफ छींटाकशी करने से कोई गुरेज नहीं

मुंबई : ऑस्ट्रेलियाई टीम के कप्तान स्टीव स्मिथ ने चार टेस्ट मैचों की क्रिकेट श्रृंखला में भारतीय खिलाडियों के खिलाफ छींटाकशी करने या नहीं करने का फैसला अपने खिलाडियों पर छोड़ दिया है. स्मिथ ने पुणे में 23 फरवरी से शुरू हो रही श्रृंखला से पहले यहां पहुंचने पर अपनी पहली प्रेस कांफ्रेंस में कहा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 14, 2017 4:06 PM

मुंबई : ऑस्ट्रेलियाई टीम के कप्तान स्टीव स्मिथ ने चार टेस्ट मैचों की क्रिकेट श्रृंखला में भारतीय खिलाडियों के खिलाफ छींटाकशी करने या नहीं करने का फैसला अपने खिलाडियों पर छोड़ दिया है. स्मिथ ने पुणे में 23 फरवरी से शुरू हो रही श्रृंखला से पहले यहां पहुंचने पर अपनी पहली प्रेस कांफ्रेंस में कहा ,‘‘ हर खिलाड़ी वैसे ही खेलेगा, जैसे वह खेलना चाहता है.

यदि वे छींटाकशी करना चाहते हैं और इससे टीम को मदद मिलती है तो मैं मना नहीं करुंगा.” भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच मैदानी छींटाकशी के कई किस्से क्रिकेट के इतिहास में दर्ज हैं. इनमें मंकीगेट प्रकरण शामिल है जो हरभजन सिंह और ऑस्ट्रेलिया के एंड्रयू साइमंड्स से जुडा था.

Next Article

Exit mobile version