विराट कोहली को परेशान करने की तैयारी कर रहा है इंग्‍लैंड, क्‍या योजना में हो पाएगा सफल ?

कटक : इंग्लैंड के तेज गेंदबाज जैक बाल गुरुवार को यहां भारत के खिलाफ होने वाले दूसरे एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय मैच में विरोधी कप्तान विराट कोहली की लय को बिगाड़ने के लिए शार्ट गेंद के इस्तेमाल की योजना बना रहे हैं. कोहली ने पुणे में पहले वनडे में 122 रन की पारी खेलने के अलावा केदार […]

By Prabhat Khabar Print Desk | January 17, 2017 9:38 PM

कटक : इंग्लैंड के तेज गेंदबाज जैक बाल गुरुवार को यहां भारत के खिलाफ होने वाले दूसरे एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय मैच में विरोधी कप्तान विराट कोहली की लय को बिगाड़ने के लिए शार्ट गेंद के इस्तेमाल की योजना बना रहे हैं.

कोहली ने पुणे में पहले वनडे में 122 रन की पारी खेलने के अलावा केदार जाधव (120) के साथ पांचवें विकेट के लिए 200 रन जोड़े जिससे भारत 351 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए 63 रन पर चार विकेट गंवाने के बावजूद जीत दर्ज करने में सफल रहा.

बाल ने बीबीसी रेडियो फाइव लाइव से कहा, ‘‘मुझे लगता है कि दूधिया रोशनी में गेंद कुछ अधिक तेजी से निकल सकती है और ऐसे में आप शार्ट गेंद का इस्तेमाल कुछ अधिक कर सकते हो. लेकिन मुझे लगता है कि यह अधिक से अधिक मिश्रण करना है. प्रयास करना कि वह लय हासिल नहीं कर पाए और उम्मीद करते हैं कि वह हवा में शाट खेल जाएगा.’
उन्होंने कहा, ‘‘वह अविश्वसनीय खिलाड़ी है. टेस्ट मैचों में हमने उसे काफी रन बनाते देखा और उसने एकदिवसीय श्रृंखला की शुरुआत काफी अच्छी की.’ इस तेज गेंदबाज ने कहा, ‘‘हमारे पास उसके लिए योजनाएं हैं. उम्मीद करते हैं कि कुछ दिनों में हम इसका इस्तेमाल करेंगे.’

Next Article

Exit mobile version