अब सचिन को इस रिकॉर्ड में पीछे छोड़ गये कोहली, क्या 49 शतक का रिकॉर्ड भी तोड़ेंगे?

पुणे : कल इंग्लैंड के खिलाफ खेले गये एकदिवसीय मैच में भारत ने शानदार जीत दर्ज की. इस मैच का प्रमुख आकर्षण रहा भारतीय कप्तान विराट कोहली की शानदार बल्लेबाजी और एकदिवसीय क्रिेकेट में उनका 27वां शतक. इस शतक के साथ ही विराट कोहली एकदिवसीय मैच में सर्वाधिक शतक जड़ने वालों की लिस्ट में चौथे […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 16, 2017 12:04 PM

पुणे : कल इंग्लैंड के खिलाफ खेले गये एकदिवसीय मैच में भारत ने शानदार जीत दर्ज की. इस मैच का प्रमुख आकर्षण रहा भारतीय कप्तान विराट कोहली की शानदार बल्लेबाजी और एकदिवसीय क्रिेकेट में उनका 27वां शतक. इस शतक के साथ ही विराट कोहली एकदिवसीय मैच में सर्वाधिक शतक जड़ने वालों की लिस्ट में चौथे नंबर पर आ गये हैं. उनसे ऊपर अब सिर्फ तीन खिलाड़ी ही हैं, जिनके नाम है सचिन तेंदुलकर 49 शतक, रिकी पोंटिंग 30 शतक और सनत जयसूर्या 28 शतक.

चेजिंग में जड़ा 17 शतक, सचिन को छोड़ा पीछे
विराट के इस शतक की एक और विशेषता है. विराट ने इस शतक के साथ सचिन तेंदुलकर के एक रिकॉर्ड की बराबरी कर ली और उन्हें पीछे छोड़ दिया. यह रिकॉर्ड है बड़े लक्ष्य का पीछा करते हुए 17 सेंचुरी जड़ना. सचिन ने भी इस तरह के रिकॉर्ड में 17 शतक जड़े हैं, लेकिन विराट ने यह उपलब्धि 96 मैच में हासिल की है, जबकि सचिन ने 232 मैच में. यही कारण है कि इस लिस्ट में विराट, सचिन से ऊपर नजर आ रहे हैं. इस लिस्ट में सचिन और विराट के अलावा श्रीलंका के तिलकरत्ने दिलशान, वेस्टइंडीज के क्रिस गेल, पाकिस्तान के शाहिद अनवर और श्रीलंका के ही सनत जयसूर्या शामिल हैं.
लगातार रन उगल रहा है कोहली का बल्ला
पिछले कुछ से विराट कोहली जिस तरह का प्रदर्शन कर रहे हैं, वह काबिलेतारीफ है. इतना ही नहीं, उनके रिकॉर्ड को देखकर यह लगता है कि वे जल्दी ही सचिन के 49 शतक के रिकॉर्ड को भी तोड़ देंगे. हालांकि यह रिकॉर्ड बनाना इतना सरल नहीं है, लेकिन विराट कोहली में ही वो माद्दा दिखता है कि वे सचिन के इस रिकॉर्ड को तोड़ दें.