टीम इंडिया का बाकी है अभी असली ‘टेस्ट’

कोहली की कप्तानी में भारत पिछले एक वर्ष से शानदार प्रदर्शन कर रहा है, लेकिन घर में शेर कहलानेवाली टीम इंडिया विदेशों में जाते ही फिसड्डी हो जाती है. अब तक के रिकॉर्ड के अनुसार भारत का दक्षिण अफ्रीका, ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड की पिचों पर रिकॉर्ड बेहद खराब रहा है. 2015-16 में लगातार पांच सीरीज जीतनेवाली […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 22, 2016 7:46 AM

कोहली की कप्तानी में भारत पिछले एक वर्ष से शानदार प्रदर्शन कर रहा है, लेकिन घर में शेर कहलानेवाली टीम इंडिया विदेशों में जाते ही फिसड्डी हो जाती है. अब तक के रिकॉर्ड के अनुसार भारत का दक्षिण अफ्रीका, ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड की पिचों पर रिकॉर्ड बेहद खराब रहा है. 2015-16 में लगातार पांच सीरीज जीतनेवाली कोहली एंड कंपनी की अगली परीक्षा 2017 व 18 में होनेवाली है. हालांकि इसके पहले जनवरी में इंग्लैंड से भारत को वनडे व टी-20 सीरीज खेलनी है, वहीं ऑस्ट्रेलिया से घर में टेस्ट सीरीज भी है. पिछले एक वर्ष से शानदार प्रदर्शन कर रहे बांग्लादेश भी पहली बार टेस्ट सीरीज खेलने के लिए अगले वर्ष भारत आ रहा है.

नयी दिल्ली : लगातार 18 टेस्ट मैचों में अजेय रहने और एक साल में सर्वाधिक टेस्ट मैचों में जीत दर्ज करने के बावजूद बड़े लक्ष्यों पर निगाह रखनेवाले भारतीय टेस्ट कप्तान विराट कोहली और उनकी टीम को असली चुनौती वर्ष 2018 में मिलेगी, जब उन्हें दक्षिण अफ्रीका, इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया का दौरा करना है. भारत ने अब तक ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका में टेस्ट सीरीज नहीं जीती है. ऑस्ट्रेलिया के लिए पिछले कुछ समय से उपमहाद्वीप में खेलना बेहद मुश्किल काम रहा है.

भारत को इंग्लैंड में जून-जुलाई 2019 में होनेवाले आइसीसी विश्व कप से पहले जनवरी में न्यूजीलैंड में पांच वनडे और तीन टी-20, फरवरी-मार्च 2019 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अपनी सरजमीं पर पांच वनडे और दो टी-20 और फिर जिंबाब्वे दौरे पर जाना है.

अगस्त में श्रीलंका दौरा

टेस्ट मैचों के लिए भारतीय टीम लंबे अरसे के बाद पहले विदेशी दौरे पर अगस्त-2017 में श्रीलंका जायेगी, जहां उसे तीन टेस्ट मैचों के अलावा पांच वनडे और एक टी-20 भी खेलना है.

कड़ी चुनौती : श्रीलंका को उसकी सरजमीं पर हराना किसी भी टीम के लिए आसान नहीं रहा है, लेकिन भारत ने पिछले साल उसे 2-1 से पराजित किया था और वह फिर से इसे दोहराने में सक्षम है, क्योंकि एशिया के सभी देशों की पिचें स्पिन की मददगार होती हैं और भारत को वहां खेलने में परेशानी नहीं होगी.

आइसीसी के कैलेंडर के अनुसार पाकिस्तान से भी अगले वर्ष सीरीज

भारतीय टीम को अक्तूबर 2017 में ऑस्ट्रेलिया की पांच वनडे के लिए मेजबानी करनी है. आइसीसी के भविष्य के दौरा कार्यक्रम के अनुसार भारत को अगले साल नवंबर-दिसंबर में तीन टेस्ट, पांच वनडे और दो टी-20 के लिए पाकिस्तान की मेजबानी करनी है, जो वर्तमान हालात में संभव नहीं लगती है. ऐसे में भारत किसी अन्य टीम के साथ सीरीज खेलने की योजना बना सकता है.

जनवरी, 2018 से असली परीक्षा

भारत की टेस्ट टीम की असली परीक्षा जनवरी, 2018 से शुरू होगी, जब वह चार टेस्ट मैच, पांच वनडे और दो टी-20 खेलने के लिए दक्षिण अफ्रीकी दौरे पर जायेगी. कोहली एंड कंपनी के असली प्रदर्शन का आकलन द अफ्रीका की पिच से होगा.

एक बार ड्रॉ करने में सफल रहा है भारत

भारत ने अब तक दक्षिण अफ्रीका में छह टेस्ट सीरीज खेली हैं, पांच में हार मिली, एक बराबरी पर छूटी थी. भारत ने अफ्रीका में 17 टेस्ट मैच खेले हैं व दो में जीत और आठ में हार मिली है.

जुलाई-अगस्त में बदला लेगा इंगलैंड!

जुलाई-अगस्त 2018 में भारत पांच टेस्ट मैच खेलने के लिए इंग्लैंड का दौरा करना है और इसमें कोई संदेह नहीं कि अंगरेज टीम तब वर्तमान सीरीज की हार का बदला लेने के लिए आतुर रहेगी. इस दौरे में भारत पांच वनडे और एक टी-20 मैच भी खेलेगा.

तीन सीरीज ही जीत चुका है भारत

इंग्लैंड में भारत ने 17 सीरीज खेली हैं. तीन में जीत दर्ज व 13 में हार मिली और एक ड्रॉ रही है. इंग्लैंड में भारत ने वैसे कुल 57 टेस्ट मैच खेले हैं और उनमें से केवल छह में जीत हासिल की है.

नवंबर 2018 में कंगारुओं के घर में मैच

भारत नवंबर में ऑस्ट्रेलिया का दौरा करेगा, जहां उसे चार टेस्ट मैच खेलने हैं. ऑस्ट्रेलियाई टीम अब बदलाव के दौर से उबरती हुई लग रही है और ऐसे में भारत के लिए यह एक और चुनौतीपूर्ण दौरा होगा.

नहीं जीती है कोई टेस्ट सीरीज

ऑस्ट्रेलियाई सरजमीं पर भारत ने 11 सीरीज खेली हैं, जिनमें से नौ में उसे हार मिली है और दो ड्रॉ करायी है. भारत ने ऑस्ट्रेलिया में अब तक 44 टेस्ट मैच खेले हैं और उनमें केवल पांच में उसे जीत मिली है, जबकि 28 टेस्ट उसने हारे हैं. कोहली इस रिकॉर्ड में ही सुधार करना चाहते हैं.