तूफान के बावजूद पिच और आउटफील्ड सुरक्षित, चेन्नई में होगा मैच

चेन्नई : तूफान वरदा के कल शाम यहां तबाही मचाने के बावजूद भारत और इंग्लैंड के बीच पांचवां और अंतिम टेस्ट चेपक में 16 दिसंबर को पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार होगा.... तमिलनाडु क्रिकेट संघ :टीएनसीए: के सचिव काशी विश्वनाथ ने कहा कि मुख्य पिच और आउटफील्ड पर तूफान का असर नहीं पडा है लेकिन […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 13, 2016 3:47 PM

चेन्नई : तूफान वरदा के कल शाम यहां तबाही मचाने के बावजूद भारत और इंग्लैंड के बीच पांचवां और अंतिम टेस्ट चेपक में 16 दिसंबर को पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार होगा.

तमिलनाडु क्रिकेट संघ :टीएनसीए: के सचिव काशी विश्वनाथ ने कहा कि मुख्य पिच और आउटफील्ड पर तूफान का असर नहीं पडा है लेकिन साइट स्क्रीन को काफी नुकसान पहुंचा है. फ्लडलाइट के बल्ब टूट गए हैं और कई एयरकंडीशनर को भी नुकसान पहुंचा है और अगले दो दिन में इन्हें सही करना होगा.

विश्वनाथन ने कहा, ‘‘आश्वस्त करने वाली चीज यह है कि पिच और आउटफील्ड पर तूफान का असर नहीं पडा है. लेकिन साइट स्क्रीन के नुकसान पहुंचा है. बल्ब फूट गए हैं, एयर कंडीशनर को भी नुकसान पहुंचा है. स्टेडियम आने वाले रास्ते में सैकड़ों पेड़ सड़कों पर टूटे हुए पडे हैं. हमारी चुनौती अगले दो दिन में सभी चीजों को सही करना है. मुझे भरोसा है कि हमें सभी चीजों के सही करने में सफल रहेंगे. ” इस अनुभवी प्रशासक ने साथ ही कहा कि अन्य वर्षों की तरह इस बार भी तीन ब्लाक बंद रहेंगे.