भारत-इंग्लैंड सीरीज को देखकर लगता है, हमें सचिन का अपहरण कर लेना चाहिए : कैमरन

नयी दिल्ली : ब्रिटेन के पूर्व प्रधानमंत्री डेविड कैमरन ने मजाकिया अंदाज में कहा कि भारत में चल रही टेस्ट सीरीज में इंग्लैंड क्रिकेट टीम के प्रदर्शन को देखते हुए अपने देश के खिलाडियों की ट्रेनिंग के मद्देनजर सचिन तेंदुलकर का ‘अपहरण’ कर लेना चाहिए.... इंग्लैंड ने मौजूदा सीरीज में अभी तक दो टेस्ट मैच […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 3, 2016 7:33 PM

नयी दिल्ली : ब्रिटेन के पूर्व प्रधानमंत्री डेविड कैमरन ने मजाकिया अंदाज में कहा कि भारत में चल रही टेस्ट सीरीज में इंग्लैंड क्रिकेट टीम के प्रदर्शन को देखते हुए अपने देश के खिलाडियों की ट्रेनिंग के मद्देनजर सचिन तेंदुलकर का ‘अपहरण’ कर लेना चाहिए.

इंग्लैंड ने मौजूदा सीरीज में अभी तक दो टेस्ट मैच गंवा दिये हैं. उन्होंने मजाकिया अंदाज में कहा, ‘‘मुझे पता है कि बाद में लिटिल मास्टर (तेंदुलकर) भी यहां आने वाला है. दोनों देशों के बीच टेस्ट सीरीज के प्रदर्शन को देखते हुए, हमें ट्रेनिंग के लिये तेंदुलकर का अपहरण कर लेना चाहए. ” भारत ने पहले तीन टेस्ट मैचों में से दो मैच अपने नाम कर लिये हैं.

कैमरन ने भारत और ब्रिटेन के बारे में कहा, दोनों देश एक दूसरे से न केवल इतिहास और संस्‍कृति से जुड़े हुए हैं बल्कि दोनों देश एक दूसरे से नौकरी और निवेश के मामले में भी आपस में जुड़े हुए हैं. उन्‍होंने कार्यक्रम के दौरान कहा, मैं जब भी भारत आता हूं तो यह देखकर दंग रह जाता हूं यहां की उन्‍नती और संभावनाओं को देख कर.

कैमरन जिस कार्यक्रम में हिस्‍सा लेने भारत आये थे उस कार्यक्रम में सचिन तेंदुलकर भी मौजूद थे. सचिन ने इस दौरान बीसीसीआई का समर्थन करते हुए कहा कि बोर्ड ने क्रिकेट की हित के लिए काफी कुछ किया है. हालांकि सचिन ने लोढ़ा समिति की सिफारिशों पर कुछ भी बोलने से इनकार कर दिया.