अफरीदी, अजमल पीसीबी अनुबंध सूची से बाहर

कराची : पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने ऑलराउंडर शाहिद अफरीदी को वर्ष 2016 – 17 की अनुबंध सूची से बाहर करके उन्हें साफ संदेश दे दिया कि वह उसकी भविष्य की योजनाओं में शामिल नहीं हैं. अफरीदी को पिछली अनुबंध सूची में ‘ए’ कैटेगरी में रखा गया था लेकिन इस बार वह सूची में ही जगह […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 28, 2016 12:26 AM

कराची : पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने ऑलराउंडर शाहिद अफरीदी को वर्ष 2016 – 17 की अनुबंध सूची से बाहर करके उन्हें साफ संदेश दे दिया कि वह उसकी भविष्य की योजनाओं में शामिल नहीं हैं. अफरीदी को पिछली अनुबंध सूची में ‘ए’ कैटेगरी में रखा गया था लेकिन इस बार वह सूची में ही जगह बनाने में नाकाम रहे.

बोर्ड ने आफ स्पिनर सईद अजमल को भी सूची से हटा दिया है. उन्हें आईसीसी ने 2014 में प्रतिबंधित कर दिया था लेकिन पीसीबी ने तब भी पिछली बार उन्हें सूची में रखा था. बायें हाथ के तेज गेंदबाज जुनैद खान को भी सूची से हटाया गया है.

नयी सूची में लेग स्पिनर यासिर शाह को कैटेगरी ‘ए’ में रखा गया है. पूर्व कप्तान मोहम्मद हफीज और शोएब मलिक को भी शीर्ष कैटेगरी में रखा गया है. हालांकि बल्लेबाज अहमद शहजाद और उमर अकमल को कैटेगरी सी में खिसका दिया गया है.