जब धौनी-कोहली मैदान पर थे, ट्विटर पर ट्रेंड कर रहा था #DhoniSushantOnField

मोहाली : टीम इंडिया के करिशमाई कप्‍तान महेंद्र सिंह धौनी का बल्‍ला एक बार फिर यहां चला और 80 रन की बेहतरीन पारी खेली. धौनी ने विराट कोहली के साथ मिलकर टीम का स्‍कोर 200 के करीब पहुंचाया और भारत को संकट से उबारा.... दोनों कप्‍तानों के बीच 151 रनों की साझेदारी बनी. धौनी ने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 23, 2016 8:50 PM

मोहाली : टीम इंडिया के करिशमाई कप्‍तान महेंद्र सिंह धौनी का बल्‍ला एक बार फिर यहां चला और 80 रन की बेहतरीन पारी खेली. धौनी ने विराट कोहली के साथ मिलकर टीम का स्‍कोर 200 के करीब पहुंचाया और भारत को संकट से उबारा.

दोनों कप्‍तानों के बीच 151 रनों की साझेदारी बनी. धौनी ने आज अपना वनडे में 9000 रन भी पुरा कर लिया. ऐसा करने वाले वो भारत के पांचवें बल्‍लेबाज बन गये और दुनिया के तीसरे विकेट कीपर बल्‍लेबाज बन गये. धौनी और कोहली ने आज शानदार खेल का प्रदर्शन किया.
दोनों खिलाड़ी जब मैदान पर बल्‍ले से रन बरसा रहे थे तो उस समय सोशल मीडिया ट्विटर पर #DhoniSushantOnField ट्रेंड कर रहा था.

गौरतलब हो कि कप्‍तान धौनी के जीवन पर बॉलीवुड में फिल्‍म बनी है एमएस धौनी : द अनटोल्‍ड स्‍टोरी. यह फिल्‍म इस साल सबसे अधिक कमाई करने वाली फिल्‍म में सलमान खान के सुलतान के बाद दूसरे नंबर पर पहुंच गयी है. इस फिल्‍म में धौनी का किरदार सुशांत सिंह राजपुत ने निभाया है. इसी के आधार पर आज जब धौनी के साथ कोहली मैदान पर न्‍यूजीलैंड के खिलाफ रन बना रहे थे, केवल स्‍टेडियम में उनके समर्थक भर खुशी नहीं मना रहे थे, बल्कि सोशल मीडिया में भी इसका रोमांच देखा गया. ट्विटर पर फौरन धौनी-सुशांत ऑन फिल्‍ड ट्रेंड करने लगा.

* मोहाली धौनी के लिए रहा है लक्‍की
ज्ञात हो मोहाली क्रिकेट ग्राउंड कप्‍तान धौनी के लिए काफी लक्‍की रहा है. इस ग्राउंड में धौनी की कप्‍तानी में भारत ने आज से पहले चार वनडे मैच खेला है, जिसमें तीन में जीत और एक में हार मिली है. इस ग्राउंड में धौनी टॉप स्‍कोरर भी रहे हैं. साथ ही सबसे अधिक स्‍कोर बनाने के मामले में सचिन के बाद दूसरे नंबर पर मौजूद हैं.

धौनी आज कुछ रन और बना लेते तो सचिन को इस मामले में पीछे छोड़ सकते थे.मोहाली ग्राउंड सचिन का सबसे पसंदिदा ग्राउंड में से एक रहा है. यहां सचिन ने सबसे अधिक 366 रन बनाये हैं. जबकि धौनी यहां अब तक 356 रन बना चुके हैं.