सहवाग ने कुछ इस अंदाज में किया ”जंबो” कुंबले को बर्थडे विश

नयी दिल्‍ली : टीम इंडिया के मुख्‍य कोच और भारतीय क्रिकेट में सबसे अधिक टेस्‍ट विकेट लेने वाले ऑफ स्पिनर अनिल कुंबले आज 46 साल के हो गये. जंबो को सोशल मीडिया पर जन्‍मदिन की बधाईयां मिल रही है. उनके समर्थकों के साथ-साथ क्रिकेटरों ने भी उन्‍हें जन्‍मदिन की शुभकामनाएं दे रहे हैं. लेकिन इन […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 17, 2016 4:55 PM

नयी दिल्‍ली : टीम इंडिया के मुख्‍य कोच और भारतीय क्रिकेट में सबसे अधिक टेस्‍ट विकेट लेने वाले ऑफ स्पिनर अनिल कुंबले आज 46 साल के हो गये. जंबो को सोशल मीडिया पर जन्‍मदिन की बधाईयां मिल रही है. उनके समर्थकों के साथ-साथ क्रिकेटरों ने भी उन्‍हें जन्‍मदिन की शुभकामनाएं दे रहे हैं. लेकिन इन सब में टीम इंडिया के तूफानी बल्‍लेबाज वीरेंद्र सहवाग ने अनोखे अंदाज में उन्‍हें बर्थडे विश किया है.

वीरु ने कुंबले को जन्‍मदिन की बधाई देते हुए लिखा, जीवन में आपको डम्बो नहीं होना है, जंबो की तरह रहो, कुंबले कभी भी जंबल नहीं करता, कुंबले बहुत विनम्र है, हैपी बर्थडे कुंबले. बता दें कि टीम इंडिया के मुख्य कोच कुंबले को जंबो कहकर भी पुकारा जाता है.

हाल ही में भारतीय टेस्‍ट टीम में लंबे समय के बाद वापसी करने वाले गौतम गंभीर ने भी कुंबले को बधाई दी है. उन्‍होंने बधाई देते हुए लिखा, भारतीय क्रिकेट में आपकी पहली पारी अमर हो गयी और आशा करते हैं दूसरी पारी के रूप में भी हमें आपकी एक अमर पारी देखने के लिए मिलेगी.
गौतम के अलावा टेस्‍ट टीम के कप्‍तान विराट कोहली ने भी जंबो को जन्‍मदिन की बधाई दी है. सुरेश रैना ने भी अपने ट्विटर अकाउंट से कुंबले को बर्थडे विश किया.