पाटिल ने सचिन और धौनी को लेकर किया बड़ा खुलासा, जानकर रह जाएंगे दंग
नयी दिल्ली : चयन समिति के पूर्व अध्यक्ष संदीप पाटिल ने सचिन तेंदुलकर और कप्तान महेंद्र सिंह धौनी को लेकर बड़ा खुलासा किया है. पाटिल के इस खुलासे को जानने के बाद आप शायद दंग रह जाएंगे. उन्होंने अपने कार्यकाल के दौरान टीम इंडिया के अंदर के कई बड़े राज को मीडिया के सामने खोल […]
नयी दिल्ली : चयन समिति के पूर्व अध्यक्ष संदीप पाटिल ने सचिन तेंदुलकर और कप्तान महेंद्र सिंह धौनी को लेकर बड़ा खुलासा किया है. पाटिल के इस खुलासे को जानने के बाद आप शायद दंग रह जाएंगे. उन्होंने अपने कार्यकाल के दौरान टीम इंडिया के अंदर के कई बड़े राज को मीडिया के सामने खोल दिया. जिसमें उन्होंने धौनी,सचिन,युवराज और गौतम गंभीर को लेकर कई खुलासे किये.
* टेस्ट कप्तानी से हटाये जाने वाले थे धौनी
पाटिल ने कप्तान महेंद्र सिंह धौनी को लेकर एक बड़ा खुलासा किया है, इस खुलासे के बाद धौनी का टेस्ट क्रिकेट से अचानक संन्यास लेने पर से पर्दा उठा गया है. पाटिल ने बताया धौनी को टेस्ट टीम की कप्तानी से हटाया जाना तय हो चुका था.
पाटिल ने एबीपी न्यूज से कहा, ‘‘बेशक हमने इस पर (धौनी को कप्तानी से हटाने पर) संक्षिप्त चर्चा की थी लेकिन हमने सोचा कि इसके लिये समय सही नहीं है कि क्योंकि विश्व कप (2015) पास में है. ‘ उन्होंने कहा, ‘‘हमें महसूस हुआ कि नये कप्तान को कुछ समय दिया जाना चाहिए. विश्व कप को ध्यान में रखते हुए हमने धौनी को कप्तान बनाये रखा.
* धौनी ने संन्यास लेकर किया हैरान
पाटिल ने कहा, कप्तानी से हटाये जाने से पहले धौनी ने टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लेकर सबको चौंका दिया. पाटिल ने धौनी के टेस्ट से संन्यास लेने के फैसले को हैरान करने वाला बताया क्योंकि टीम ऑस्ट्रेलिया में तब जूझ रही थी. उन्होंने कहा, ‘‘वह कड़ी श्रृंखला थी. मैं यह नहीं कहूंगा कि धौनी एक डूबते जहाज के कप्तान थे लेकिन चीजें हमारे अनुकूल नहीं हो रही थी. ऐसे में हमारा एक सीनियर खिलाड़ी संन्यास का फैसला करता है. यह हैरान करने वाला था लेकिन आखिर में यह उनका (धौनी) निजी फैसला था. ‘
* वनडे से हटाये जाने वाले थे सचिन तेंदुलकर
सचिन तेंदुलकर को भले ही दुनिया में क्रिकेट का भगवान कहा जाता है. उन्होंने क्रिकेट में तमाम रिकॉर्ड अपने नाम किये हैं, लेकिन इस खिलाड़ी के जीवन में भी कभी ऐसा दिन देखना पड़ा होगा शायद ही किसी ने इसकी कल्पना की होगी. जी हां, चयन समिति के पूर्व अध्यक्ष संदीप पाटिल ने बड़ा खुलासा करते हुए बताया कि 2012 में सचिन तेंदुलकर को टीम इंडिया से बाहर करने की तैयारी कर ली गयी थी. हालांकि सचिन ने उस समय वनडे से रिटायरमेंट की योजना नहीं बनायी थी. पाटिल ने बताया कि 2012 में सचिन को वनडे टीम से बाहर करने को लेकर योजना बन गयी थी, लेकिन तब तक सचिन को यह भान हो गया कि उनको लेकर चयन समिति में क्या चल रहा है और उन्होंने वनडे से संन्यास की घोषणा कर दी.
* गंभीर-युवराज को धौनी ने नहीं किया टीम से बाहर
गौतम गंभीर और युवराज सिंह अगर आज टीम इंडिया में नहीं हैं तो इसके पीछे एक मात्र कारण धौनी को माना जाता है. इसको लेकर धौनी को कई बार विरोध और आलोचनाओं का सामना करना पड़ा है और कहीं न कहीं इसके लिए आज भी धौनी को ही सबसे बड़ा जिमेदार माना जाता है. लेकिन पाटिल ने इसको सिरे से खारिज कर दिया. उन्होंने कहा, इस खबर में कोई दम नहीं है. धौनी ने युवराज और गंभीर को टीम से बाहर नहीं किया है. मीडिया में जब इस तरह की खबरें उन्हें दिखती थी तो उन्हें काफी दुख होता था.
धौनी ने कभी उनके चयन का विरोध नहीं किया. ‘ उन्होंने कहा, ‘‘उन्हें टीम से बाहर करने का फैसला पूरी तरह से चयनकर्ताओं का था तथा धौनी ने गंभीर और युवराज को बाहर करने को लेकर कोई बात नहीं की. दोनों कप्तानों ने कभी किसी खिलाड़ी का विरोध नहीं किया.
* धौनी और विराट की कप्तानी में कोई तुलना नहीं
धौनी और कोहली की कप्तानी की तुलना करने के बारे में पूछे जाने पर पाटिल ने कहा, ‘‘उत्तरी ध्रुव और दक्षिणी ध्रुव. प्रत्येक कप्तान की इच्छा होती है कि वह अपनी टीम गठित करे और अपने खिलाडियों की क्षमता को समझे. विराट को ‘एंग्री यंग मैन’ के रुप में जाना जाता है लेकिन यह नियंत्रित आक्रामकता है. धौनी शांतचित है लेकिन हमेशा अपने दिल की बात कहता है. विराट छोटे प्रारुपों में भी टीम की अगुवाई कर सकता है लेकिन अब इसका फैसला नई चयनसमिति को करना होगा.
