सचिन,सहवाग से नहीं पाक बल्‍लेबाज इंजमाम से डरते थे शोएब अख्‍तर

कराची : दुनिया भर के बल्‍लेबाजों में अपनी तेज गेंदबाजी के चलते दहशत पैदा करने वाले पूर्व पाकिस्‍तानी खिलाड़ी शोएब अख्‍तर के बारे में एक बड़ा खुलासा हुआ है. मीडिया में चल रही खबरों के अनुसार अख्‍तर ने कहा कि उन्‍हें क्रिकेट के भगवान माने जाने वाले महान खिलाड़ी सचिन तेंदुलकर और तूफानी बल्‍लेबाज वीरेंद्र […]

By Prabhat Khabar Print Desk | August 30, 2016 6:42 PM

कराची : दुनिया भर के बल्‍लेबाजों में अपनी तेज गेंदबाजी के चलते दहशत पैदा करने वाले पूर्व पाकिस्‍तानी खिलाड़ी शोएब अख्‍तर के बारे में एक बड़ा खुलासा हुआ है. मीडिया में चल रही खबरों के अनुसार अख्‍तर ने कहा कि उन्‍हें क्रिकेट के भगवान माने जाने वाले महान खिलाड़ी सचिन तेंदुलकर और तूफानी बल्‍लेबाज वीरेंद्र सहवाग से डर नहीं लगाता था. बल्कि उन्‍हें पूर्व पाकिस्‍तानी कप्‍तान और महान बल्‍लेबाज इंजमाम उल हक से डर लगता था.

अख्‍तर के अनुसार इंजमाम को किसी भी गेंदबाज के लिए आउट करना साधारण नहीं होता था. उन्‍होंने कहा, मैंने दुनिया भर के कई महान बल्‍लेबाजों के खिलाफ गेंदबाजी की लेकिन उनमें इंजमाम के खिलाफ गेंदबाजी करना बड़ी चुनौती होती थी. इंजमाम के खिलाफ गेंदबाजी करना और उन्‍हें आउट करना सबसे कठिन था.

दुनिया के सबसे तेज गेंदबाज माने जाने वाले रावलपिंडी एक्‍सप्रेस शोएब अख्‍तर ने कहा, इंजमाम बल्‍लेबाजी करते समय काफी चौकन्‍ने रहते थे. उनका फुटवर्क और प्‍लेसमेंट काफी शानदार रहता था. इंजमाम को छोड़कर कोई भी बल्‍लेबाज मेरी गेंद का सामना करने में सक्षम नहीं रहा है.
गौरतलब हो आज भी शोएब अख्‍तर के खिलाफ सचिन तेंदुलकर और वीरेंद्र सहवाग की बल्‍लेबाजी को लोगों के बीच काफी पसंद की जाती है. सचिन और सहवाग शोएब की गेंद पर शानदार बल्‍लेबाजी करते थे और गेंद की धुनाई करते थे.

Next Article

Exit mobile version