ट्विटर पर भडास उतारना रामदीन को पड़ा महंगा

सेंट जोंस : सोशल मीडिया ट्विटर पर भडास उतारना क्रिकेट खिलाड़ी रामदीन को महंगा पड़ा है. भारत के खिलाफ आगामी टेस्ट श्रृंखला के लिये टीम से बाहर किये जाने पर उन्होंने ट्विटर पर अपनी प्रतिक्रिया दी थी जो वेस्टइंडीज क्रिकेट बोर्ड को पसंद नहीं आई और बोर्ड ने उनके खिलाफ कार्रवाई का मन बनाया. वेस्टइंडीज […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 12, 2016 12:58 PM

सेंट जोंस : सोशल मीडिया ट्विटर पर भडास उतारना क्रिकेट खिलाड़ी रामदीन को महंगा पड़ा है. भारत के खिलाफ आगामी टेस्ट श्रृंखला के लिये टीम से बाहर किये जाने पर उन्होंने ट्विटर पर अपनी प्रतिक्रिया दी थी जो वेस्टइंडीज क्रिकेट बोर्ड को पसंद नहीं आई और बोर्ड ने उनके खिलाफ कार्रवाई का मन बनाया. वेस्टइंडीज क्रिकेट बोर्ड ने कहा कि पूर्व कप्तान की हरकत उसकी नीति के खिलाफ है और इसी वजह से उसके खिलाफ कार्रवाई का फैसला किया गया. विज्ञप्ति में कार्रवाई को लेकर खुलासा नहीं किया गया.

बोर्ड ने एक बयान में कहा ,‘‘ यह वेस्टइंडीज क्रिकेट बोर्ड की नीति के खिलाफ है. इसी वजह से रामदीन के खिलाफ कार्रवाई करने का फैसला किया गया है.” रामदीन ने पिछले बुधवार को ट्विटर पर लिखा था कि उसे टीम से बाहर कर दिया गया है और इसके लिये चयन समिति के नये अध्यक्ष कर्टनी ब्राउन को कसूरवार ठहराया था.

उसने ट्विटर पर लिखा ,‘‘ जो व्यक्ति मुझसे कह रहा है कि मेरा 25 . 87 का औसत खराब रहा है और उसका खुद का 16 था. वह मुझे बल्लेबाजी सिखा रहा है जिसने कभी अंतरराष्ट्रीय शतक नहीं जमाया. बेशर्म.” भारत और वेस्टइंडीज के बीच चार टेस्ट मैचों की श्रृंखला 21 जुलाई से शुरू होगी.