सेरेना ने खाया कुत्तों वाला खाना

रोम : दुनिया की नंबर एक टेनिस खिलाड़ी अमेरिकी महिला खिलाड़ी सेरेना विलियम्‍स केवल टेनिस कोर्ट में भर धमाका नहीं करती हैं, बल्कि कोर्ट के बाहर भी वो हमेशा कुछ न कुछ अलग करने की कोशिश में रहती है. इस बार इसका उन्‍हें खामियाजा भुगतना पड़ा है.... मीडिया में चल रही खबरों के अनुसार खुद […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 13, 2016 4:32 PM

रोम : दुनिया की नंबर एक टेनिस खिलाड़ी अमेरिकी महिला खिलाड़ी सेरेना विलियम्‍स केवल टेनिस कोर्ट में भर धमाका नहीं करती हैं, बल्कि कोर्ट के बाहर भी वो हमेशा कुछ न कुछ अलग करने की कोशिश में रहती है. इस बार इसका उन्‍हें खामियाजा भुगतना पड़ा है.

मीडिया में चल रही खबरों के अनुसार खुद सेरेना ने एक बड़ा खुलासा किया है. सेरेना ने सोशल मीडिया में कहा कि उन्‍होंने कुत्तों वाला खाना खा लिया है और इसके बाद उन्‍हें काफी दिक्‍कत होने लगी. इटली ओपन में खेल रही सेरेना ने हाल ही में सोशल प्‍लेटफॉर्म स्‍नैपचैट में खुलासा किया कि उन्‍होंने होटल में अपने कुत्ते का खाना खा लिया.

सेरेना ने बताया कि कोर्ट के बाहर वो अपने को लेकर गंभीर नहीं रहती हैं, जिसका खामियाजा भी भुगतना पड़ता है. उन्‍होंने बताया कि होटल ने उनके कुत्ते यार्कशायर डॉग चिप के लिए एक खास खाना तैयार किया था. खाना इतनी अच्‍छी थी कि उन्‍होंने उसे एक चम्‍मच टेस्‍ट कर लिया.
सेरेना ने बताया कि खाना खाने के बाद वो काफी परेशान हो गयीं और उन्‍हें बार-बार बाथरूम जाना पड़ा. दुनिया की नंबर एक खिलाड़ी सेरेना ने कहा, वो अब ऐसी भूल कभी नहीं करेंगी. कुत्ते के खाने को टेस्‍ट करने के बाद सेरेना ने बताया कि फूड कुछ-कुछ हाउस क्‍लीनर की तरह था.