दिल की बीमारी से जूझ रहे जेम्स टेलर ने अंतरराष्‍ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कहा

लंदन : नाटिंघमशर और इंग्लैंड के बल्लेबाज जेम्स टेलर को दिल की गंभीर बीमारी की वजह से महज 26 साल की उम्र में क्रिकेट से संन्यास लेने के लिये बाध्य होना पड़ा. उनकी काउंटी टीम ने आज इसकी घोषणा की. टेलर इंग्लैंड के लिये सात टेस्ट खेल चुके हैं. वह तीन महीने पहले सेंचुरियन में […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 12, 2016 5:03 PM

लंदन : नाटिंघमशर और इंग्लैंड के बल्लेबाज जेम्स टेलर को दिल की गंभीर बीमारी की वजह से महज 26 साल की उम्र में क्रिकेट से संन्यास लेने के लिये बाध्य होना पड़ा. उनकी काउंटी टीम ने आज इसकी घोषणा की. टेलर इंग्लैंड के लिये सात टेस्ट खेल चुके हैं. वह तीन महीने पहले सेंचुरियन में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट मैच में इंग्लैंड के लिये खेले थे.

उन्हें बीमारी के कारण नाटिघंमशर के मौजूदा काउंटी चैम्पियनशिप में सर्रे के खिलाफ शुरुआती मैच से हटना पड़ा. काउंटी ने अपनी वेबसाइट पर घोषणा की कि ‘‘उनके सोमवार को हुए स्कैन में पता चला कि इस 26 वर्षीय को दिल की गंभीर बीमारी है. ” उनकी इस बीमारी के लिये सर्जरी की जरुरत है. उन्होंने ट्विटर पर अपने फोलोअर्स को लिखा, ‘‘यह मेरी जिंदगी के कठिन हफ्तों में एक है.
मेरी दुनिया ही पलट गयी है. लेकिन मैं इससे जूझता रहूंगा. ” उनकी बीमारी बोल्टन वांडरर्स के पूर्व फुटबॉलर फैब्रिस मौम्बा की तरह है जिनका करियर 2012 में पिच पर बेहोश होने के बाद खत्म हो गया था. इंग्लैंड एवं वेल्स क्रिकेट बोर्ड के निदेशक एंड्रयू स्ट्रास ने कहा, ‘‘यह हैरान और दुखी करने वाला है कि जेम्स का करियर अचानक और अप्रत्याशित रुप से खत्म हो जायेगा. ”