T20 वर्ल्ड कप: कप्‍तान स्मिथ बोले,” रणनीति पर अमल करने की जरूरत …”

कोलकाता : आस्ट्रेलियाई कप्तान स्टीव स्मिथ ने टी20 विश्व कप जीतने की अहमियत पर आज जोर दिया चूंकि पांच बार की विश्व चैम्पियन वनडे और टेस्ट प्रारुप में नंबर एक पर काबिज आस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम यही एक ट्राफी अभी तक नहीं जीत सकी है. स्मिथ ने कहा ,‘हम यही एक ट्राफी नहीं जीत सके हैं. […]

By Prabhat Khabar Print Desk | March 12, 2016 3:28 PM

कोलकाता : आस्ट्रेलियाई कप्तान स्टीव स्मिथ ने टी20 विश्व कप जीतने की अहमियत पर आज जोर दिया चूंकि पांच बार की विश्व चैम्पियन वनडे और टेस्ट प्रारुप में नंबर एक पर काबिज आस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम यही एक ट्राफी अभी तक नहीं जीत सकी है.

स्मिथ ने कहा ,‘हम यही एक ट्राफी नहीं जीत सके हैं. हम हर टूर्नामेंट और श्रृंखला जीतना चाहते हैं. हमारी टीम काफी संतुलित है और हमारे पास 15 खिलाडी हैं जो टूर्नामेंट जीतने का माद्दा रखते हैं.’ उन्होंने कहा ,‘हमने दक्षिण अफ्रीका में अच्छा प्रदर्शन किया. खिलाडी फार्म में हैं और मानसिक रुप से हम अच्छे प्रदर्शन के लिये पूरी तरह से तैयार हैं.’

आस्ट्रेलिया को न्यूजीलैंड में वनडे श्रृंखला में 1.2 से पराजय झेलनी पडी जिसके बाद उसने टेस्ट श्रृंखला 2.0 से जीती. टी20 विश्व कप से पहले उसने दक्षिण अफ्रीका को 2.1 से हराया. स्मिथ ने कहा ,‘यह सकारात्मक सोच बनाये रखने की बात है. हमें पता है कि कैसे खेलना है. बस रणनीति पर अमल करने की जरुरत है और अगर हम ऐसा कर सके तो कई मैच जीतेंगे.’

यह पूछने पर कि क्या उनकी टीम टी20 प्रारुप को संजीदगी से नहीं लेती, स्मिथ ने कहा ,‘ऐसा नहीं है. हमारा शेड्यूल काफी व्यस्त रहता है. हम काफी क्रिकेट खेलते हैं. आप देखेंगे कि इस प्रारुप में कई वनडे और टेस्ट खिलाडी नहीं हैं. लेकिन हम काफी टी20 क्रिकेट भी खेलते हैं और हमें पता है कि अपनी क्षमता के अनुरुप खेलने पर हमें हराना कठिन होगा.’

स्मिथ ने कहा ,‘हमारे सभी हरफनमौला बेहतरीन बल्लेबाज भी है जो टी20 क्रिकेट में जरुरी है. वे अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं और हमें पता है कि आगे भी करेंगे.’ यहां के हालात न्यूजीलैंड और दक्षिण अफ्रीका से अलग है लेकिन स्मिथ ने कहा कि इससे नुकसान नहीं होगा.

उन्होंने कहा ,‘हमें पता है कि इन हालात में कैसे खेलना है. हमारे कई खिलाडी आईपीएल में खेलते हैं और हम चुनौती का सामना करने को तैयार है. आईपीएल ने दुनिया भर के कई क्रिकेटरों को तैयार किया है.’ भारत नंबर वन टीम है और खिताब की प्रबल दावेदार भी लेकिन स्मिथ ने कहा कि इससे उनका दबाव कम नहीं होगा.

उन्होंने कहा ,‘हम विश्व कप खेल रहे हैं और अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट खेलने में हमेशा दबाव रहता है. हम मैच दर मैच रणनीति बनायेंगे. टूर्नामेंट का अच्छा आगाज करना जरुरी है और हमें इसका इंतजार है.’

Next Article

Exit mobile version