हार के बाद बोले श्रीलंका के कप्तान मैथ्यूज, गिर रहा है हमारा मनोबल
मीरपुर : श्रीलंका के कार्यवाहक कप्तान एंजेलो मैथ्यूज ने आज कहा कि लगातार हार से टी20 विश्व कप से पहले उनकी टीम का मनोबल गिर रहा है. भारत से पांच विकेट से मिली हार के बाद मैथ्यूज ने कहा ,‘‘इससे काफी नुकसान हो रहा है , खासकर टीम के आत्मविश्वास और मनोबल पर. आप लगातार […]
मीरपुर : श्रीलंका के कार्यवाहक कप्तान एंजेलो मैथ्यूज ने आज कहा कि लगातार हार से टी20 विश्व कप से पहले उनकी टीम का मनोबल गिर रहा है. भारत से पांच विकेट से मिली हार के बाद मैथ्यूज ने कहा ,‘‘इससे काफी नुकसान हो रहा है , खासकर टीम के आत्मविश्वास और मनोबल पर. आप लगातार हार नहीं सकते. यह पचाना मुश्किल है.
हमने अभी तक अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन नहीं किया है और बल्लेबाजी क्रम के रुप में नाकाम रहे हैं. टी20 विश्व कप इतना करीब है और अब हमें जल्दी ही अपनी गलतियों से सबक लेना होगा.” लसिथ मलिंगा टी20 कप्तान है और मैथ्यूज बाकी दो प्रारुपों में कप्तान है. उनके जवाबों से स्पष्ट था कि वह चुनी हुई टीम से खुश नहीं है. खराब फार्म में चल रहे तिलकरत्ने दिलशान के बारे में पूछने पर उन्होंने कहा ,‘‘ हर किसी के कैरियर में खराब दौर आता है और उसका : दिलशान : यहां खराब दौर चल रहा है. हम सभी को जिम्मेदारी लेनी होगी, सिर्फ सीनियर्स को नहीं.
चयनकर्ताओं और कप्तान ने एक टीम चुनी है जो उन्हें पसंद है. हमें उपलब्ध टीम से ही सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करना है. उन्हीं पर विश्वास करके आगे बढना होगा.” उन्होंने कहा कि टी20 में भारत की सफलता की कुंजी सही खिलाडियों का चयन और उनके साथ विजयी संयोजन बनाना होगा. उन्होंने कहा ,‘‘भारत ने पिछले कुछ समय में बेहतरीन प्रदर्शन किया है. उन्होंने उसी टीम को बरकरार रखा है जो विश्व कप खेलेगी. यही आपको करना होता है. एक टीम पर भरोसा करके संयम से काम लेना जरुरी है. ज्यादा बदलाव की जरुरत नहीं होती.”
