बांग्लादेश को लगा झटका, मुस्तफिजुर चोट के कारण एशिया कप से बाहर

मीरपुर : बांग्लादेश के गेंदबाज मुस्तफिजुर रहमान ग्रेड 1 के स्ट्रेन के कारण एशिया कप में नहीं खेल पायेंगे जिससे मेजबान टीम को आज करारा झटका लगा. श्रीलंका के खिलाफ टीम की जीत के दौरान उन्हें यह चोट लगी थी.... बीसीबी की विज्ञप्ति के अनुसार, ‘‘बांग्लादेश के तेज गेंदबाज मुस्तफिजुर रहमान को मांसपेशियों में खिंचाव […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 29, 2016 10:24 PM

मीरपुर : बांग्लादेश के गेंदबाज मुस्तफिजुर रहमान ग्रेड 1 के स्ट्रेन के कारण एशिया कप में नहीं खेल पायेंगे जिससे मेजबान टीम को आज करारा झटका लगा. श्रीलंका के खिलाफ टीम की जीत के दौरान उन्हें यह चोट लगी थी.

बीसीबी की विज्ञप्ति के अनुसार, ‘‘बांग्लादेश के तेज गेंदबाज मुस्तफिजुर रहमान को मांसपेशियों में खिंचाव है और वह माइक्रोमैक्स एशिया कप टी20 के आगे के मैचों में नहीं खेल पायेंगे. ” सलामी बल्लेबाज तमिम इकबाल एशिया कप टीम में मुस्तफिजुर की जगह लेंगे. तमिम इकबाल अपने पहले बच्चे के जन्म के कारण छुट्टी पर थे और टीम में शामिल नहीं थे.