भारत की डूबती नैया को कोहली ने लगाया पार

नयी दिल्‍ली : भारत ने एशिया कप के कल के मुकाबले में पाकिस्‍तान को पांच विकेट हरा दिया. भारत की यह जीत कई मायनों में खास है. खास इस लिए क्‍योंकि आज तक बड़े मुकाबले में भारत पाकिस्‍तान से नहीं हारा है. यानी भारत ने अपने जीत का रिकार्ड बरकरार रखा.... हालांकि पाकिस्‍तान के द्वारा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 28, 2016 5:30 PM

नयी दिल्‍ली : भारत ने एशिया कप के कल के मुकाबले में पाकिस्‍तान को पांच विकेट हरा दिया. भारत की यह जीत कई मायनों में खास है. खास इस लिए क्‍योंकि आज तक बड़े मुकाबले में भारत पाकिस्‍तान से नहीं हारा है. यानी भारत ने अपने जीत का रिकार्ड बरकरार रखा.

हालांकि पाकिस्‍तान के द्वारा दिये गये 84 रनों का आसान लक्ष्‍य को पाने के लिए भारत को भी कड़ी मेहनत करनी पड़ी. एक बार तो ऐसा लगने लगा कि इस बार पाकिस्‍तान बड़ा उलटफेर कर देगा. लेकिन भला हो विराट कोहली और युवराज सिंह का जिसने टीम की पारी को संभाला और अंजाम तक ले गये.

स्‍पॉट फिक्सिंग मामले में बुरी तरह से फंस चुके मोहम्मद आमिर ने क्रिकेट में वापसी करते हुए शानदार गेंदबाजी की और भारत हो पहले ही ओवर में दो झटके देकर बड़े उलटफेर की नींव रख दी थी, लेकिन कोहली ने भारत को संभाला और मैच भारत ने जीत लिया. भारत के लिये विराट कोहली ( 49 ) ने चौथे विकेट के लिये युवराज सिंह (नाबाद 14 ) के साथ चौथे विकेट के लिये 68 रन की साझेदारी करके टीम को जीत तक पहुंचाया. कोहली ने 51 गेंद की अपनी पारी में सात चौके लगाये. आमिर ने चार ओवर के आक्रामक स्पैल में 18 रन देकर तीन विकेट चटकाये.

भारत ने महज 8 रन पर अपने तीन अहम विकेट खो दिये थे. राहित शर्मा और शिखर धवन बिना खाता खोले ही पवेलियन लौट गये. बाद में सुरेश रैना भी कुछ खास नहीं कर पाये और जब टीम का स्‍कोर 8 रन था तो वो भी रोहित और धवन के साथ हो लिये. कोहली और युवराज सिंह संभलकर खेलते हुए टीम को जीत की दहलीज पर ले गये. हालांकि कोहली अपने अर्धशतक से चूक गये, लेकिन युवराज सिंह मैच को अंजाम तक पहुंचाकर ही छोड़े.