जेएनयू मुद्दे पर बोले धौनी, सुरक्षाबलों ने भारत में अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता सुनिश्चित की

नयी दिल्ली : देश में अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता के मुद्दे पर जारी हंगामे के बीच भारतीय क्रिकेट कप्तान महेंद्र सिंह धौनी ने आज सशस्त्र बलों को सम्मान देने की अपील करते हुए कहा कि उनके कारण ही देश इस मुद्दे पर बहस करने की स्थिति में है.... धौनी ने अपने ट्विटर हैंडल पर लिखा, ‘‘जब […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 21, 2016 12:47 PM

नयी दिल्ली : देश में अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता के मुद्दे पर जारी हंगामे के बीच भारतीय क्रिकेट कप्तान महेंद्र सिंह धौनी ने आज सशस्त्र बलों को सम्मान देने की अपील करते हुए कहा कि उनके कारण ही देश इस मुद्दे पर बहस करने की स्थिति में है.

धौनी ने अपने ट्विटर हैंडल पर लिखा, ‘‘जब हम अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता पर बहस कर रहे हैं तब हमारे सुरक्षाबल सुनिश्चित कर रहे हैं कि हम बहस जारी रखने की स्थिति में रहें.’ उन्होंने कहा, ‘‘विशेष बल और कमांडो यूनिट के लोग आपकी और मेरी तरह ही सामान्य लोग हैं जो इतने प्रेरित और प्रशिक्षित हैं कि अपने आप पर देश के हित को तरजीह दें.’ धौनी को भारतीय प्रादेशिक सेना में लेफ्टिनेंट कर्नल का मानद पद हासिल है.

जवाहरलाल नेहरु विश्वविद्यालय के परिसर में संसद पर हमले के दोषी अफजल गुरु की फांसी के खिलाफ एक कार्यक्रम में कथित तौर पर राष्ट्रविरोधी नारे लगने के बाद अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता को लेकर जारी बहस के बीच धौनी ने यह बयान दिया है.