मुझे नहीं पता था कि स्मिथ ने माइक लगा रखा है : कोहली

मेलबर्न : भारत के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली ने आज पहले टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच के दौरान स्टीवन स्मिथ के आउट होने पर की गयी प्रतिक्रिया के बारे में कहा कि इसका आस्ट्रेलियाई बल्लेबाज के माइक्रोफोन लगाये रखने से कोई संबंध नहीं था.... एडिलेड ओवल में पहले टी20 के दौरान कोहली ने स्मिथ का कैच लेने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 29, 2016 10:45 PM

मेलबर्न : भारत के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली ने आज पहले टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच के दौरान स्टीवन स्मिथ के आउट होने पर की गयी प्रतिक्रिया के बारे में कहा कि इसका आस्ट्रेलियाई बल्लेबाज के माइक्रोफोन लगाये रखने से कोई संबंध नहीं था.

एडिलेड ओवल में पहले टी20 के दौरान कोहली ने स्मिथ का कैच लेने के बाद आस्ट्रेलियाई बल्लेबाज के साथ मजाक किया था. स्मिथ आउट होने से ठीक पहले चैनल नाइन के कमेंटेटरों से बात कर रहे थे. कोहली ने आज दूसरे टी20 मैच के दौरान चैनल नाइन से कहा, ‘‘मुझे नहीं पता था कि उसने माइक लगा रखा है.

वह हमारे जूनियर गेंदबाजों पर हर तरह से हावी होना चाह रहा था. मैंने अंपायरों से उस पर नजर रखने के लिये कहा था. उन्होंने कुछ नहीं किया और आखिर में मैंने उससे कहा कि वह अब ड्रेसिंग रुम में जाकर बात करे. इसका कमेंटरी से कोई लेना देना नहीं था. ”