लक्जरी रीयल एस्टेट के ब्रांड दूत बने विराट कोहली, करेंगे प्रचार

बेंगलूरु : भारतीय टेस्ट कप्तान विराट कोहली लक्जरी रीयल एस्टेट ब्राड नितेश एस्टेट्स के ब्रांड दूत बन गए हैं. कोहली ने इसके बारे में कहा ,‘‘ मैं इस बात की कद्र करता हूं कि इतने कम समय में कंपनी ने इतनी तरक्की की है. मैं घरों, होटलों, आफिस इमारतों और शापिंग माल्स की उनकी क्वालिटी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 21, 2016 4:22 PM
बेंगलूरु : भारतीय टेस्ट कप्तान विराट कोहली लक्जरी रीयल एस्टेट ब्राड नितेश एस्टेट्स के ब्रांड दूत बन गए हैं. कोहली ने इसके बारे में कहा ,‘‘ मैं इस बात की कद्र करता हूं कि इतने कम समय में कंपनी ने इतनी तरक्की की है. मैं घरों, होटलों, आफिस इमारतों और शापिंग माल्स की उनकी क्वालिटी से काफी प्रभावित हूं.”
नितेश एस्टेट्स के सीओओ अश्विनी कुमार ने कहा ,‘‘ हमने रीयल एस्टेट में कई रिकार्ड बनाये हैं और हजारी उर्जा, जुनून तथा उत्साह भारतीय क्रिकेट सनसनी विराट कोहली से मेल खाते हैं.”