किरमानी का दावा, मेरे साथ भेदभाव हुआ, आत्मकथा में करेंगे खुलासा
बेंगलुरु : भारत के पूर्व विकेटकीपर सैयद किरमानी ने कहा है कि वह अपनी जल्दी ही जारी होने वाली आत्मकथा में साथी क्रिकेटरों द्वारा उनके साथ किये भेदभाव का खुलासा करेंगे. किरमानी ने कहा, ‘‘मैं लोगो के अहम का पीड़ित रहा. मेरे साथ खेलने वाले खिलाड़ी चयनकर्ता बन गये. यह घरेलू क्रिकेट में 1986 से […]
बेंगलुरु : भारत के पूर्व विकेटकीपर सैयद किरमानी ने कहा है कि वह अपनी जल्दी ही जारी होने वाली आत्मकथा में साथी क्रिकेटरों द्वारा उनके साथ किये भेदभाव का खुलासा करेंगे. किरमानी ने कहा, ‘‘मैं लोगो के अहम का पीड़ित रहा. मेरे साथ खेलने वाले खिलाड़ी चयनकर्ता बन गये. यह घरेलू क्रिकेट में 1986 से 1993 के बीच हुआ और मैंने शानदार प्रदर्शन किया. मेरी फिटनेस में कोई कमी नहीं थी और ना ही मैं किसी विवाद का हिस्सा रहा और इसके बावजूद मुझे नहीं चुना गया, इसके बारे में मेरी किताब में लिखा होगा.’
किरमानी ने कहा कि वह 2011 विश्व कप के दौरान अपनी किताब रिलीज करना चाहते थे लेकिन उन्हें ऐसा नहीं करने की सलाह दी गयी थी. उन्होंने कहा, ‘‘हर चीज के लिए समय होता है और समय आ गया है कि मुझे कर्नल सीके नायडू लाइफटाइम अचीवमेंट पुरस्कार के लिए नामित किया जाये ‘ किरमानी ने कहा कि वह अपनी किताब के नाम का खुलासा नहीं करेंगे.
