दक्षिण अफ्रीका को झटका स्टेन चोटिल, दूसरे टेस्ट में नहीं खेल पायेंगे

डरबन : दक्षिण अफ्रीका के तेज गेंदबाज डेल स्टेन का कंधे की चोट के कारण इंग्लैंड के खिलाफ केपटाउन में दो जनवरी से शुरु होने वाले दूसरे टेस्ट मैच में खेलना संदिग्ध है. स्टेन कल पहले टेस्ट मैच के तीसरे दिन इंग्लैंड की दूसरी पारी के दौरान कंधे के दर्द से परेशान रहे, वह पहले […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 30, 2015 11:06 AM

डरबन : दक्षिण अफ्रीका के तेज गेंदबाज डेल स्टेन का कंधे की चोट के कारण इंग्लैंड के खिलाफ केपटाउन में दो जनवरी से शुरु होने वाले दूसरे टेस्ट मैच में खेलना संदिग्ध है. स्टेन कल पहले टेस्ट मैच के तीसरे दिन इंग्लैंड की दूसरी पारी के दौरान कंधे के दर्द से परेशान रहे, वह पहले दिन ही दायें कंधे में दर्द महसूस कर रहे थे लेकिन तीसरे दिन उन्हें मैदान छोड़ने के लिए मजबूर होना पड़ा. वह अपने चौथे ओवर की दूसरी गेंद करने के बाद पवेलियन लौट गये थे.

इसके बाद वह फिर से मैदान पर उतरे और 21वां ओवर करने के लिए भी आये लेकिन तीन गेंद करने के बाद ही वह दर्द से कराह उठे. स्टेन इसके बाद मैच में आगे गेंदबाजी नहीं कर पाये. इस तेज गेंदबाज का स्कैन कराया गया लेकिन ‘क्रिकइन्फो’ के अनुसार स्कैन की रिपोर्ट से पता चलता है कि उनके दायें कंधे की मांसपेशियों में खिंचाव नहीं है.

स्टेन हालांकि अब भी असहज महसूस कर रहे हैं और इसलिए उनका दूसरे टेस्ट मैच में खेलना संदिग्ध है. स्टेन भारत के खिलाफ टेस्ट श्रृंखला के दौरान भी ग्रोइन की चोट से परेशान रहे थे. वह मोहाली में पहले टेस्ट मैच के बाद बाकी बचे तीन मैचों में नहीं खेल पाये थे। इंग्लैंड के खिलाफ पहली पारी में भी उन्होंने 25.1 ओवर किये.