कपिल, लक्ष्मण ने दिन रात के टेस्ट का स्वागत किया

नयी दिल्ली : भारत के पूर्व टेस्ट क्रिकेटर कपिल देव और वीवीएस लक्ष्मण ने ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड के बीच कल से एडीलेड में शुरु हो रहे दिन रात के क्रिकेट टेस्ट का स्वागत किया है. भारत के पहले विश्व कप विजेता कप्तान कपिल ने एक विज्ञप्ति में कहा ,‘‘ मुझे खुशी है कि दिन रात […]

By Prabhat Khabar Print Desk | November 26, 2015 5:36 PM

नयी दिल्ली : भारत के पूर्व टेस्ट क्रिकेटर कपिल देव और वीवीएस लक्ष्मण ने ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड के बीच कल से एडीलेड में शुरु हो रहे दिन रात के क्रिकेट टेस्ट का स्वागत किया है. भारत के पहले विश्व कप विजेता कप्तान कपिल ने एक विज्ञप्ति में कहा ,‘‘ मुझे खुशी है कि दिन रात का टेस्ट होने जा रहा है. मैं इसे स्वागत योग्य कदम देखता हूं.

यदि यह प्रारुप चल निकलता है तो टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में यह एक और क्रांति होगी.” लक्ष्मण ने कहा कि दिन रात का मैच दर्शकों के लिये भी वरदान है जो काम के कारण पूरे दिन का खेल नहीं देख पाते. उन्होंने कहा ,‘‘ यह क्रिकेटप्रेमियों के लिये रोमांचक समय है.
वे सीधे स्टेडियम जा सकते हैं या अपने टीवी पर मैच देख सकते हैं. इतिहास गवाह रहा है कि खेल में थोडे बहुत बदलाव हमेशा कामयाब रहे हैं. उम्मीद है कि यह टेस्ट क्रिकेट में नये युग की शुरुआत होगी.” टेस्ट भारतीय समयानुसार कल सुबह नौ बजे से शुरु होगा.

Next Article

Exit mobile version