कोहली का चौंकाने वाला बयान, कहा, दक्षिण अफ्रीका से हारने पर टीम इंडिया को फायदा

कोलकाता : विराट कोहली ने आज कहा कि अगले साल देश में होने वाले आईसीसी विश्व टी20 चैंपियनशिप से पहले भारत को दक्षिण अफ्रीका से पहले दो ट्वेंटी.20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में मिली हार का आगे फायदा मिलेगा. भारत ने पहले दोनों मैच क्रमश: सात और छह विकेट से गंवाये.... कोहली ने हालांकि कहा कि घरेलू […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 8, 2015 7:26 PM

कोलकाता : विराट कोहली ने आज कहा कि अगले साल देश में होने वाले आईसीसी विश्व टी20 चैंपियनशिप से पहले भारत को दक्षिण अफ्रीका से पहले दो ट्वेंटी.20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में मिली हार का आगे फायदा मिलेगा. भारत ने पहले दोनों मैच क्रमश: सात और छह विकेट से गंवाये.

कोहली ने हालांकि कहा कि घरेलू सरजमीं पर मैच गंवाना आहत करने वाला होता है. कोहली ने ईडन गार्डन्स में तीसरे टी20 मैच से पहले कहा, ‘‘एक टीम के रुप में आपको इससे चोट पहुंचती है क्योंकि आप घरेलू सरजमीं पर खेल रहे हो.

हम दक्षिण अफ्रीका की तुलना में परिस्थितियों से ज्यादा वाकिफ है. लेकिन हमने पिछले साल विश्व कप के बाद बहुत अधिक टी20 मैच नहीं खेले हैं. ‘ उन्होंने कहा, ‘‘हमें विश्व टी20 से पहले अभी बहुत अधिक टी20 मैच खेलने हैं. हमें इन मैचों से सबक लेने की जरुरत है. इससे वास्तव में आगे हमें फायदा मिलेगा और हम बड़ी प्रतियोगिता से पहले अपना सही संयोजन तैयार कर पाएंगे.

‘ टेस्ट कप्तान कोहली ने कहा कि वह अपनी वर्तमान फार्म से संतुष्ट हैं. उन्होंने कहा, ‘‘(मैं चाहे कप्तानी कर रहा हूं या नहीं) मेरी मानसिकता नहीं बदलती है. मैं अभी अच्छा महसूस कर रहा हूं. श्रीलंका दौरे से ही मैं अच्छी बल्लेबाजी कर रहा हूं. मैंने बल्लेबाजी कोच संजय बांगड के साथ काफी चर्चा की और हमें लगता है कि मैं बहुत अच्छी तरह से गेंद को हिट कर रहा हूं. ‘