युवराज सिंह ने उड़ाया विराट कोहली का मजाक !

नयी दिल्‍ली : टीम इंडिया में सिंक्‍सर किंग के नाम से मशहूर युवराज सिंह मैदान पर हों चाहे न हों हमेशा चर्चा में रहते हैं. इस बार वह टीम इंडिया के टेस्‍ट टीम के कप्‍तान विराट कोहली पर की गयी टिप्‍पणी को लेकर चर्चा में हैं.... दरअसल आईपीएल की टीम रॉयल चायलेंजर्स बेंगलुरू अपने ऑफिसियल […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 23, 2015 6:27 PM

नयी दिल्‍ली : टीम इंडिया में सिंक्‍सर किंग के नाम से मशहूर युवराज सिंह मैदान पर हों चाहे न हों हमेशा चर्चा में रहते हैं. इस बार वह टीम इंडिया के टेस्‍ट टीम के कप्‍तान विराट कोहली पर की गयी टिप्‍पणी को लेकर चर्चा में हैं.

दरअसल आईपीएल की टीम रॉयल चायलेंजर्स बेंगलुरू अपने ऑफिसियल ट्विटर पर कोहली को लेकर एक क्विज सवाल डाला है. जिसमें कोहली की टैटू वाली तसवीर डाला कर सवाल पूछा गया है कि कोहली के हाथ में कौन सी टैटू बनी हुई है.

इस क्‍वीज में युवराज सिंह कूद पड़े. युवराज सिंह ने इस सवाल का जवाब तो नहीं दिया लेकिन उन्‍होंने विराट के पसंदीदा टैटू को बताया और इसके पीछे कारण भी बताया. यूवराज ने कहा ‘चीक्‍कू’ का पसंदीदा टैटू बिच्‍छू है.
युवराज के जवाब के कुछ देर बाद ही आरसीबी ने उसे गलत जवाब करार दे दिया.