”वा” ने रहाणे को बताया भविष्‍य का सचिन तेंदुलकर

बेंगलुरु : ऑस्‍ट्रेलिया के पूर्व कप्तान स्टीव वा ने आज कहा कि अजिंक्य रहाणे उन्हें कुछ हद तक सचिन तेंदुलकर की याद दिलाते हैं और मजबूत तकनीक उन्हें भारत के लिए काफी रन दिलाएगी. शहर के बाहरी हिस्से में ब्रिगेड आरचर्ड्स में विश्व स्तरीय स्पोर्ट्स एरेना के उद्घाटन के लिए यहां आए वा ने कहा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 13, 2015 5:50 PM

बेंगलुरु : ऑस्‍ट्रेलिया के पूर्व कप्तान स्टीव वा ने आज कहा कि अजिंक्य रहाणे उन्हें कुछ हद तक सचिन तेंदुलकर की याद दिलाते हैं और मजबूत तकनीक उन्हें भारत के लिए काफी रन दिलाएगी. शहर के बाहरी हिस्से में ब्रिगेड आरचर्ड्स में विश्व स्तरीय स्पोर्ट्स एरेना के उद्घाटन के लिए यहां आए वा ने कहा कि रहाणे ने खुद को महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर के आधार पर ढाला है.

वा ने कहा, मुझे रहाणे पसंद है और वह स्तरीय खिलाड़ी है. वह मुझे कुछ हद तक तेंदुलकर की याद दिलाता है. उसकी बैक स्विंग काफी अधिक नहीं है. उस तकनीक काफी मजबूत है, वह मैदान पर चारों तरफ शाट खेल सकता है और धैर्यवान है. एक खिलाड़ी के रुप में वह मुझे पसंद है और वह भारत के लिए काफी रन बनाएगा. विराट कोहली की कप्तानी के बारे में पूछने पर वा ने कहा कि दिल्ली का यह बल्लेबाज एक कप्तान के रुप में सही राह पर है. कोहली की अगुआई में भारत ने श्रीलंका में 22 साल बाद टेस्ट श्रृंखला जीती थी.

वा ने कहा, बेशक 0-1 से पिछड़ने के बाद वापसी करना और श्रीलंका में श्रृंखला जीतना बड़ी उपलब्धि है. इसलिए निश्चित तौर पर वह सही राह पर है. उन्होंने कहा, उसने (कोहली) अच्छी तरह से टीम की अगुआई की है और विदेश में श्रृंखला में ऐसा करना आसान नहीं होता. एक कप्तान के रुप में वह सभी खिलाडियों को एक ही दिशा में ले जा रहा है जो काफी महत्वपूर्ण है. वे उसकी कप्तानी में काफी यकीन रखते हैं.