कोटला नहीं पालम में होगा दक्षिण अफ्रीका का टी20 अभ्यास मैच
नयी दिल्ली : दक्षिण अफ्रीका का भारत दौरे में ट्वेंटी . 20 चरण का अभ्यास मैच फिरोजशाह कोटला के बजाय के पालम मैदान पर आयोजित किया जाएगा क्योंकि डीडीसीए ने इस मैच की मेजबानी करने में असमर्थता जतायी थी. यह मैच 29 सितंबर को पालम में खेला जाएगा जिसके बाद तीन टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों की […]
नयी दिल्ली : दक्षिण अफ्रीका का भारत दौरे में ट्वेंटी . 20 चरण का अभ्यास मैच फिरोजशाह कोटला के बजाय के पालम मैदान पर आयोजित किया जाएगा क्योंकि डीडीसीए ने इस मैच की मेजबानी करने में असमर्थता जतायी थी. यह मैच 29 सितंबर को पालम में खेला जाएगा जिसके बाद तीन टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों की श्रृंखला शुरु होगी जिसका पहला मैच दो अक्तूबर को धर्मशाला में होगा.
पूर्व भारतीय सलामी बल्लेबाज और दिल्ली एवं जिला क्रिकेट संघ (डीडीसीए) के उपाध्यक्ष चेतन चौहान ने कहा कि संघ ने बीसीसीआई को पत्र लिखकर अभ्यास मैच आयोजित करने की अपनी असमर्थता से अवगत करा दिया है क्योंकि उन्हें विभिन्न संस्थाओं से जरुरी मंजूरी नहीं मिली है.
चौहान ने कहा, हम नहीं जानते कि पिच का मिजाज कैसा होगा. इसके अलावा हम मैच के लिये नगरपालिका अधिकारियों से मंजूरी भी नहीं ले पाये. उन्होंने हालांकि आश्वासन दिया कि कोटला महात्मा गांधी-नेल्सन मंडला ट्राफी के चौथे और आखिरी टेस्ट मैच की मेजबानी के लिये तैयार रहेगा जो तीन दिसंबर से शुरु होगा. इस श्रृंखला में तीन टी20 के अलावा चार टेस्ट और पांच वनडे भी खेले जाएंगे.
