स्‍पॉट फिक्सिंग मामले के छह साल बाद इंग्लैंड दौरे पर जाएगा पाकिस्‍तान

लंदन : पाकिस्तान की टीम 2010 में स्‍पॉट फिक्सिंग मामले के सामने आने के छह साल बाद अगले वर्ष इंग्लैंड का दौरा करेगी. इंग्लैंड एवं वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ईसीबी) ने आज यह घोषणा की. ईसीबी ने पुष्टि की कि हाल में एशेज श्रृंखला जीतने वाली उनकी टीम पाकिस्तान के खिलाफ 2016 में चार टेस्ट, पांच […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 25, 2015 10:05 PM

लंदन : पाकिस्तान की टीम 2010 में स्‍पॉट फिक्सिंग मामले के सामने आने के छह साल बाद अगले वर्ष इंग्लैंड का दौरा करेगी. इंग्लैंड एवं वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ईसीबी) ने आज यह घोषणा की. ईसीबी ने पुष्टि की कि हाल में एशेज श्रृंखला जीतने वाली उनकी टीम पाकिस्तान के खिलाफ 2016 में चार टेस्ट, पांच एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय और एक टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेलेगी.

पाकिस्तान का 2010 का दौरा मैच फिक्सिंग के कारण विवादों में फंस गया था. पाकिस्तान के मोहम्मद आसिफ, सलमान बट और मोहम्मद आमिर तथा उनके एजेंट मजहर मजीद ने एक अंडरकवर रिपोर्ट के साथ पैसों की खातिर इंग्लैंड के खिलाफ लार्ड्स टेस्ट में जानबूझकर नोबाल डालने का करार किया था. इन तीनों खिलाडियों पर उसके बाद प्रतिबंध लगा दिया गया था जो अगले मंगलवार को समाप्त होगा.

लेकिन पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के मुख्य चयनकर्ता हारुन रशीद ने इन तीनों की अक्तूबर में पाकिस्तान और इंग्लैंड के बीच संयुक्त अरब अमीरात में होने वाली श्रृंखला के लिये टीम में वापसी की संभावना से साफ इन्कार किया है. पाकिस्तान के दौरे से पहले इंग्लैंड की टीम तीन टेस्ट मैचों की श्रृंखला में श्रीलंका का सामना करेगी.