श्रीलंका दौरे पर कप्तानी को लेकर कोई दबाव नहीं : विराट कोहली
कोलंबो : भारतीय क्रिकेट टीम इन दिनों श्रीलंका के दौरे पर है, जहांवह तीन टेस्ट मैच खेलेगी. चूंकि पिछले 22 सालों से भारतीय टीम यहां कोई श्रृंखला नहीं जीत पायी है, ऐसी परिस्थिति में टीम के कप्तान विराट कोहली पर दबाव बना हुआ है. लेकिन विराट कोहली का कहना है कि उनपर कोई अतिरिक्त दबाव […]
कोलंबो : भारतीय क्रिकेट टीम इन दिनों श्रीलंका के दौरे पर है, जहांवह तीन टेस्ट मैच खेलेगी. चूंकि पिछले 22 सालों से भारतीय टीम यहां कोई श्रृंखला नहीं जीत पायी है, ऐसी परिस्थिति में टीम के कप्तान विराट कोहली पर दबाव बना हुआ है. लेकिन विराट कोहली का कहना है कि उनपर कोई अतिरिक्त दबाव नहीं है वह यह कोशिश करेंगे कि अच्छा क्रिकेट खेलें.
भारत ने 1993 से श्रीलंका में कोई टेस्ट श्रृंखला नहीं जीती है लेकिन कोहली ने कहा कि वह इस तथ्य पर कोई ध्यान नहीं दे रहे और अच्छा क्रिकेट खेलना चाहते हैं.उन्होंने कहा, जब मैं यहां पहली वनडे श्रृंखला खेलने आया था तो मुझे बताया गया था कि भारत ने 25 साल से यहां एकदिवसीय श्रृंखला नहीं जीती है.
मैंने तब कोई दबाव नहीं लिया.हम यहां अच्छा क्रिकेट खेलने आए हैं और प्रत्येक श्रृंखला हमारे लिए हमारी उस योजना का हिस्सा है जो हम अगले पांच से छह साल के लिए तैयार करना चाहते हैं. इससे पहले श्रीलंका को हाल में पाकिस्तान के खिलाफ घरेलू श्रृंखला में तीनों प्रारुपों में शिकस्त का सामना करना पड़ा था.
