नेट प्रैक्टिस में टीम इंडिया ने खूब बहाया पसीना

कोलंबो : भारतीय क्रिकेट टीम अपने श्रीलंका दौरेपर कल यहां पहुंच गयी है. आज टीम ने यहां नेट प्रैक्टिस की और खूब पसीना बहाया. इस मौके पर विराट कोहली भी नेट करते नजर आये, शिखर धवन ने भी नेट प्रैक्टिस के दौरान खूब पसीना बहाया. ... चार वर्ष के बाद टीम में वापसी कर रहे […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 4, 2015 3:14 PM

कोलंबो : भारतीय क्रिकेट टीम अपने श्रीलंका दौरेपर कल यहां पहुंच गयी है. आज टीम ने यहां नेट प्रैक्टिस की और खूब पसीना बहाया. इस मौके पर विराट कोहली भी नेट करते नजर आये, शिखर धवन ने भी नेट प्रैक्टिस के दौरान खूब पसीना बहाया.

चार वर्ष के बाद टीम में वापसी कर रहे मुरली विजय ने इस मौके पर कहा कि मुझे चार साल बाद यह सुनहरा मौका मिला है. मैं पूरी कोशिश करूंगा कि खुद को साबित करूं. विराट कोहली उन्हें टीम में जगह देने को लेकर उत्साहित हैं और उम्मीद करते हैं कि वे सफल होंगे.