आईपीएल का भविष्य तय करने के लिए कल होगी गवर्निंग काउंसिल की बैठक
मुंबई : इंडियन प्रीमियर लीग की गवर्निंग काउंसिल कल बैठक करेगी और लोढ़ा समिति के निर्णय के बाद उत्पन्न स्थिति पर चर्चा करेगी. इस बैठक में आईपीएल के भविष्य पर भी चर्चा की जायेगी. बैठक की अध्यक्षता राजीव शुक्ला करेंगे. बैठक में लोढ़ा समिति द्वारा दिये गये निर्णय का सूक्ष्म अध्ययन भी किया जायेगा.... गौरतलब […]
मुंबई : इंडियन प्रीमियर लीग की गवर्निंग काउंसिल कल बैठक करेगी और लोढ़ा समिति के निर्णय के बाद उत्पन्न स्थिति पर चर्चा करेगी. इस बैठक में आईपीएल के भविष्य पर भी चर्चा की जायेगी. बैठक की अध्यक्षता राजीव शुक्ला करेंगे. बैठक में लोढ़ा समिति द्वारा दिये गये निर्णय का सूक्ष्म अध्ययन भी किया जायेगा.
गौरतलब हैकि लोढ़ा समिति ने आईपीएल की दो फ्रेंचाइची चेन्नई सुपर किंग्स और राजस्थान रॉयल्स पर दो साल का प्रतिबंध लगा दिया है. साथ ही चेन्नईसुपर किंग्स और राजस्थान रॉयल्स के सहमालिक गुरूनाथ मयप्पन और राज कुंद्रा पर आजीवन प्रतिबंध लगा दिया गया है.
लोढ़ा समिति के निर्णय के बाद आईपीएल में अब मात्र छह टीमें शेष रह गयी हैं. आईपीएल प्रमुख राजीव शुक्ला ने समिति के निर्णय के बाद यह कहा था कि यह लीग और मजबूत होकर उभरेगा. उन्होंने यह भी कहा था कि हम यह कोशिश कर रहे हैं कि लीग में आठ टीमें रहें.
मीडिया में ऐसी खबरें भी आ रहीं हैं कि चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान महेंद्र सिंह धौनी इस टीम के मालिक बन सकते हैं, वहीं यह चर्चा भी हो रही है कि उनके शहर रांच की टीम भी आईपीएल का हिस्सा बन सकती है.
