विवि रिचर्ड्स ने की कोहली की प्रशंसा, कहा, उनकी आक्रामकता की आलोचना नहीं की जानी चाहिए

नयी दिल्ली : विराट कोहली की बल्लेबाजी की काबीलियत की हमेशा सराहना करने वाले सर विवियन रिचर्ड्स का मानना है लोगों को भारत के टेस्ट कप्तान की मैदान पर आक्रामकता की अधिक आलोचना नहीं करनी चाहिए क्योंकि अपने रवैये की बराबरी करने के लिए जरुरी ‘गुण’ भी उनमें मौजूद है.... रिचर्ड्स ने कहा, मुझे विराट […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 5, 2015 8:32 PM

नयी दिल्ली : विराट कोहली की बल्लेबाजी की काबीलियत की हमेशा सराहना करने वाले सर विवियन रिचर्ड्स का मानना है लोगों को भारत के टेस्ट कप्तान की मैदान पर आक्रामकता की अधिक आलोचना नहीं करनी चाहिए क्योंकि अपने रवैये की बराबरी करने के लिए जरुरी ‘गुण’ भी उनमें मौजूद है.

रिचर्ड्स ने कहा, मुझे विराट के रवैये में कुछ भी गलत नजर नहीं आता. वह महेंद्र सिंह धौनी से काफी अलग है. मेरा मानना है कि अगर आप मैदान पर जज्बा और आक्रामकता दिखा रहे हो तो आपके खेल में ऐसा स्तर भी होना चाहिए जो इसकी बराबरी करे.

विराट में यह गुण है. वह चीज को उसी तरह वापस कर सकता है जैसे उसे मिल रही है. मुझे ऐसे लोग पसंद हैं जो संघर्ष करने के लिए तैयार रहते हैं और विराट उनमें से एक है. उन्होंने कहा, विराट काफी जज्बा लेकर आता है और भारतीय क्रिकेट का भविष्य उज्जवल नजर आता है.
इंग्लैंड में मूव होती गेंदों के खिलाफ विराट की विफलता और हाल में वनडे क्रिकेट में फार्म में गिरावट के बारे में पूछने पर रिचर्ड्स ने बल्लेबाजी में किसी भी तरह की तकनीकी खामी के सुझाव को खारिज कर दिया.