मैं आक्रामक क्रिकेट का शौकीन हूं : विराट कोहली , देखें वीडियो

भारतीय टेस्ट टीम के कप्तान विराट कोहली ने कहा है कि वे यह चाहते हैं कि टीम पूरी आक्रामकता के साथ खेलेऔर विपक्षी टीम पर हावी हो जाये. विराट कोहली ने कहा कि जब टीम पूरी आक्रामकता के साथ खेलती है और एक यूनिट की तरह प्रदर्शन करती है, तो जीत निश्चित हो जाती है. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 16, 2015 10:40 AM

भारतीय टेस्ट टीम के कप्तान विराट कोहली ने कहा है कि वे यह चाहते हैं कि टीम पूरी आक्रामकता के साथ खेलेऔर विपक्षी टीम पर हावी हो जाये. विराट कोहली ने कहा कि जब टीम पूरी आक्रामकता के साथ खेलती है और एक यूनिट की तरह प्रदर्शन करती है, तो जीत निश्चित हो जाती है. ऑस्ट्रेलिया के एडीलेड में जब मुझे पहली बार टेस्ट टीम की कप्तानी करने का मौका मिला, तो मैंने आक्रामक क्रिकेट खेली, जिसका हमें फायदा मिला.

मैं आगे भी यही कोशिश करूंगा कि टीम आक्रामक क्रिकेट खेले. आक्रामक क्रिकेट खेलने में मजा आता है. खासकर जब हम फील्डिंग करते हैं, तो टीम का मतलब उसी समय सही रूप में सामने आता है. मैं अपनी टीम को इस बात के लिए धन्यवाद देना चाहता हूं कि वे मेरी इस सोच को प्रमोट कर रहे हैं और आक्रामक क्रिकेट खेल रहे हैं, क्योंकि अगर टीम आपके सोच को आगे नहीं बढ़ायेगी, तो रणनीति बेकार हो जाती है.

उन्होंने कहा कि मैं पांच बॉलर के साथ खेलना पसंद करता हूं. आगे कई श्रृंखलाएं हैं, जिसमें मैं पांच गेंदबाज के साथ खेलना पसंद करूंगा. विराट कोहली नेबांग्लादेश के साथ ड्रा खेले गये मैच के बाद संवाददाताओं से बात करते हुए वक्त बातें कहीं. उन्होंने इस मौके पर कहा कि आईसीसी रैंकिंग को लेकर वे बहुत ज्यादा चिंतिंत नहीं रहते हैं, क्योंकि अगर आप अच्छा प्रदर्शन करते हैं, तो आपकी रैंकिंग खुद ब खुद अच्छी हो जाती है. हरभजन सिंह पर प्रतिक्रिया देते हुए विराट कोहली ने कहा कि उनकी काफी समय बाद टीम में वापसी हुई और उन्होंने काफी अच्छा प्रदर्शन किया. हम उनकी वापसी से खुश हैं.